इलाज में चूक से बुझा मां की गोद का चिराग, अस्पताल पर कब कार्य वही ?

निष्पक्ष जन अवलोकन
धीरेन्द्र कुमार
रायबरेली। शहर के नेहरू नगर स्थित सुदर्शन हॉस्पिटल पर इलाज में लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है। महाराजगंज थाने के दलजीत सिंह पुरवा निवासी सुनीता ने आरोप लगाया कि गुरुवार को बुखार से पीड़ित अपने नवजात शिशु को भर्ती कराया था। इलाज के दौरान डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही से उसके बच्चे की मौत हो गई।
सुनीता का कहना है कि वह अपने इकलौते चिराग को खो चुकी है। पहले भी एक नवजात की मौत हो चुकी थी और लंबे इंतजार के बाद उसे संतान सुख मिला था, लेकिन अस्पताल की लापरवाही ने उसकी गोद फिर सूनी कर दी।
मां का आरोप है कि इलाज के दौरान ड्यूटी पर तैनात नर्स मोबाइल फोन में व्यस्त रही और नवजात को सिकाई मशीन पर छोड़ दिया। मशीन लगातार 10 मिनट तक चलती रही, जिसके बाद जब दोबारा सिकाई की गई तो बच्चे ने दम तोड़ दिया।
परिजनों का आरोप है कि पूरे मामले में डॉक्टर और नर्स की गंभीर लापरवाही सामने आई है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, मामले को लेकर लोगों में गुस्सा व्याप्त है और परिजन डॉक्टर व स्टाफ नर्स पर कार्रवाई की मांग कर रहे है।