अपर पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग द्वारा पुलिस लाइन प्रशिक्षण केन्द्र चित्रकूट का किया गया निरीक्षण तथा प्रशिक्षण की गुणवक्ता बढ़ाने हेतु दिया गया निर्देश

अपर पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग द्वारा पुलिस लाइन प्रशिक्षण केन्द्र चित्रकूट का किया गया निरीक्षण तथा प्रशिक्षण की गुणवक्ता बढ़ाने हेतु दिया गया निर्देश

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण डॉ0 बी0डी0 पाल्सन द्वारा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में सलामी लेकर पुलिस लाइन प्रशिक्षण केन्द्र चित्रकूट में चल रही आरटीसी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण द्वारा मूलभूत सुविधाओं, परेड ग्राउंड, बैरक, मेस एवं क्लासरूम का विधिवत भ्रमण करते हुए इनडोर ट्रेनिंग कोर्स में चल रही प्रशिक्षण व्यवस्था, अनुशासन,उपस्थिति एवं अन्य सुविधाओं को भी देखा गया। महोदय ने प्रशिक्षण में गुणवत्ता, समयबद्धता एवं व्यवहारिक कौशल को सर्वोच्च प्राथमिकता देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। साथ ही साथ फील्ड प्रैक्टिकल को अधिक प्रभावी व वास्तविक परिस्थितियों के अनुरूप बनाने के सुझाव दिए गये जिससे प्रशिक्षु आरक्षी आगामी पुलिस सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। महोदय द्वारा निरीक्षण के उपरांत परेड ग्राउण्ड में रिक्रूट आरक्षियों की ड्रिल को भी देखा तथा प्रशिक्षित आरक्षियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, टीमवर्क एवं सेवा भावना को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा प्रशिक्षकगण व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगणों को प्रशिक्षण पद्धति में नवाचार और व्यवहारिक अभ्यास बढ़ाने हेतु निर्देशित किया । निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार वर्मा,क्षेत्राधिकारी कार्यालय यामीन अहमद,क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली,प्रतिसार निरीक्षक राम शीष यादव,आरटीसी प्रभारी प्रदीप कुमार यादव, पीआरओं प्रवीण कुमार सिंह,आरटीसी शिक्षकगण, आई0टी0आई एवं पी0टी0आई उपस्थित रहें।