सिलखोरी में हुआ निशुल्क विशाल नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।विकास पथ सेवा संस्थान एवं चुन्नी देवी एफपीओ के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम सिलखोरी में एक निशुल्क विशाल नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट की टीम ने नेत्र जांच की, वहीं हंस फाउंडेशन की टीम ने सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से फ्रूट जूस वितरण किया गया। जिसमें 250 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इनमें 50 लोगों को निशुल्क चश्मा व दवा वितरित की गई और 18 लोगों को ऑपरेशन के लिए चिंहित किया गया। इस अवसर पर डॉ. इलेश जैन, प्रशासनिक अधिकारी सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चिकित्सालय, वरिष्ठ समाजसेवी शंकर यादव सभासद ,बी.पी. पटेल, डॉ. प्रभाकर सिंह अध्यक्ष विकास पथ सेवा संस्थान, डॉ. सोमनाथ एवं उनकी टीम (हंस फाउंडेशन) की उपस्थिति रही। शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने अपने नेत्र एवं स्वास्थ्य की जांच कराई और उपयोगी परामर्श प्राप्त किया। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए आयोजक ओंकार सिंह ने संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। आयोजन में सिलखोरी सहित आसपास के गांवों के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।