सिंगरौली: दहेज हत्या के आरोपी बाबूलाल वैश्य की जिला जेल में मौत, बहन ने जेल प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन सिंगरौली/दहेज हत्या मामले में बंद कैदी बाबूलाल वैश्य की जिला जेल में अचानक मौत से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। बाबूलाल लगभग 10 दिन से जेल में थे। उनकी अचानक मौत पर परिजन अत्यंत आक्रोशित हैं। मृतक की बहन शांति बैस ने आरोप लगाया है कि बाबूलाल की तबीयत बिगड़ने के बावजूद #जेल प्रशासन और #पुलिस ने उन्हें उचित इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुँचाया। उन्होंने यह भी दावा किया कि जेल प्रशासन ने उनके परिजनों को समय पर जानकारी नहीं दी, जो एक गंभीर लापरवाही है। बहन ने स्पष्ट किया कि परिवार को बाबूलाल की मौत की खबर अस्पताल में दी गई जबकि तब तक वे जेल में ही थे। इस इस दौरान परिवार को खबर मिलने में देरी हुई और प्रशासन की चूक से बाबूलाल की जान जाने की आशंका जताई गई है। जेल अधीक्षक ने बताया कि बाबूलाल की मौत अस्पताल में हुई थी, लेकिन मृत्य के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा। परिजनों का कहना है कि जेल में इलाज की उचित व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण बाबूलाल की स्थिति गंभीर हुई। यह मामला जेल प्रशासन के मानवाधिकारों के प्रति जवाबदेही और कैदियों के स्वास्थ्य संरक्षण पर सवाल खड़ा करता है। जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।