समाजसेवी राहुल सिंह के नेतृत्व हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

समाजसेवी राहुल सिंह के नेतृत्व हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन

प्रमोद सिन्हा

 गाजीपुर।प्रखर समाजसेवी राहुल सिंह के नेतृत्व लगे स्वास्थ्य शिविर में 150 लोगों ने कराई जांच,ली परामर्श व दवाएं।जिले के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय सोढ़रा मरदह के प्रांगण में वृहस्पतिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसका फीता काटकर पूर्व प्रधान विरेन्द्र उर्फ बिरजू पासवान ने करते हुए,सभी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का अपील किया गया।शिविर में विभिन्न बीमारियों के 78 छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों शिक्षकों सहित अन्य मरीजों ने कुल 72 लोगों ने उपचार कराकर दवा ली।इसमें बुखार,सर्दी-खांसी,बीपी,सुगर, मधुमेह, जुखाम,दर्द,चर्मरोग,दाद ,खुजली,‌सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज शिविर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया तथा स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत उचित परामर्श प्राप्त करते हुए नि:शुल्क दवा भी प्राप्त किया।सुबह 10 बजे से शिविर का शुभारंभ हुआ जो 2 बजे तक चला।बुखार,जुखाम व बदन दर्द के सबसे ज्यादा मरीज उपचार प्राप्त किए।वहीं पैर दर्द,पेट दर्द,दांत व कान,आंख,कमजोरी संबंधित मरीजों ने भी उपचार कराया।समाजसेवी राहुल सिंह ने कहा कि स्वस्थ भारत-सुन्दर भारत का सपना तभी साकार होगा जब गांव में रहनी वाले लोगों के चेहरे पर मुस्कान होगी और वह तभी संभव है जब हर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होगा।यह एक छोटा सा प्रयास जनहित में ऐसे आयोजन आगे भी होते रहेंगे।आगे उपस्थित लोगों को सलाह दी कि बदलते के बदलते मौसम में सावधानी बरतें।धूप,बरसात, मच्छर से बचें,बासी भोजन से दूर रहें,हमेशा ताजा भोजन,फल और सलाद के साथ ही शुद्ध पेयजल पीने का कार्य करें,हो सके तो पानी उबाल कर सेवन करें,कोई भी स्वास्थ्य में दिक्कत महसूस हो तो नजदीकी सरकारी अस्पताल में सम्पर्क करें।साथ ही साथ किसी भी इमरजेंसी में डायल 108 एम्बुलेंस की सेवा लें,तथा गर्भवती महिलाओं के लिए 102 एम्बुलेंस की मदद लेने का आग्रह किया।इस आयोजन को सफल बनाने में सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह के चिकित्सक डॉ सत्यम,डॉ अरूण,फार्मासिस्ट प्रियांशू वर्मा,अभिषेक कुमार,नीलम देवी, प्रधानाध्यापक पंकज गुप्ता,विनोद जायसवाल,कंचन सिंह,अर्चना सिंह का सहयोग सराहनीय रहा।