संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर की ओ पी डी में 486 मरीजों का उपचार किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर की ओ पी डी में मरीजों की उमडी भीड़ 486 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी गई है 219 मरीजों के ब्लड सेम्पुल लेकर खून की जांच करवाई गई। ओपीडी में अधिकांश मरीज बदल रहे मौसम बुखार, जुकाम,हडडी, स्वांस इत्यादि बीमारियों से ग्रसित थे। शनिवार को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर की ओ पी डी में अधीक्षक डाक्टर इकबाल, डाक्टर गौरव नारायन, डाक्टर तथीर फातिमा, डाक्टर अविनाश उपाध्याय, डाक्टर धीरेन्द्र पटेल, डाक्टर गौरव कृष्ण, इत्यादि चिकित्सकों ने मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी हैं। अधीक्षक डाक्टर इकबाल ने ओ पी डी का दो बार निरीक्षण भी किया।