शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने मनाया स्थापना दिवस
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। आज यू०पी० एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ) का स्थापना दिवस पूरे प्रदेश के सभी विद्यालयों में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने संगठन के संस्थापक स्वर्गीय शंभू नाथ वर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनको नमन किया तथा मिठाइयां भी बांटी। सभी विद्यालयों में बैठक कर स्वर्गीय शंभू नाथ वर्मा के व्यक्तित्व, कृतित्व और उनके द्वारा किए गए संघर्ष और संघर्ष से प्राप्त हुई उपलब्धियों के संबंध में चर्चा की गई। इसी क्रम में जनपद मुख्यालय चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा की उपस्थिति में संगठन के स्थापना दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि संगठन की स्थापना 10 अक्टूबर 1952 में हुई थी यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में प्रतिवर्ष मनाया जाता है इस वर्ष भी सभी विद्यालयों में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है और इसी अवसर पर प्रदेशीय नेतृत्व के निर्णयानुसार सभी विद्यालयों में स्वर्गीय शंभू नाथ वर्मा के नाम का एक वृक्ष भी लगाया गया है जिसकी देखरेख विद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा, उन्होंने यह भी बताया कि जनपद मुख्यालय स्तर पर गरीबों मरीज और असहायों को फल वितरण कर संगठन के पदाधिकारी इस स्थापना दिवस पर्व को मना रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि कर्मचारियों को आज जो भी मिल रहा है वह संगठन के संघर्ष की बदौलत मिल रहा है और आगे भी उनकी जो भी प्रमुख मांगे हैं चाहे वह शिक्षक पद पर पदोन्नति, 300 दिनों के उपार्जित अवकाश का नकदीकरण, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, प्रबंध समिति में भागीदारी, पुरानी पेंशन बहाली एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नियमित करने का काम हो यह सभी मांगें संगठन लेकर चल रहा है इसके लिए संगठन को जो भी संघर्ष करना पड़ेगा वह संगठन द्वारा किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने पूरे प्रदेश के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। चित्रकूट इंटर कॉलेज में होने वाले इस कार्यक्रम में विद्यालय के साथी बाबूलाल, रामशरण, पवन कुमार, अखिलेश कुमार, हरिश्चंद्र, विनय कुमार त्रिपाठी, ललक सिंह, रमेश कुमार, शिवाधार पाण्डेय, योगेंद्र, चुनकू, वीरेंद्र गर्ग, इंद्र कुमार, राधेश्याम, मुकेश आदि लोग उपस्थित रहे।