शासन की ओर से दिव्यांग बच्चो के लिए विद्यालयों में अनेक सुविधाओ के लिए दी गई जानकारी

शासन की ओर से दिव्यांग बच्चो के लिए विद्यालयों में अनेक सुविधाओ के लिए दी गई जानकारी

शासन की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए विद्यालयों में अनेक सुविधाओं के बारे में अभिभावकों को दी गई जानकारी 

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

हथगांव /फतेहपुर।प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज शिक्षा क्षेत्र हथगाम में समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर संदर्भ दाता अजमेर सिंह एवं सूर्यमणि गुप्ता द्वारा दिव्यांगता के प्रकार पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई,विद्यालय में नामांकन एवं ठहराव पर विशेष रूप से चर्चा हुई। बताते चलें कि शिक्षा क्षेत्र हथगाम के खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह के निर्देशन में दिव्यांग बच्चों के अनुभवों का परामर्श कार्यक्रम संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु ने ऐसे बच्चों की पहचान विद्यालय में नामांकन एवं ठहराव पर जोर दिया और दिव्यांग बच्चों को यूआईडी कार्ड बनवाने, कैलीपर व्हील चेयर,श्रवण यंत्र इत्यादि के संबंध में बताया गया।संदर्भ दाताओं ने दिव्यांग बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों से अनुरोध किया और बताया कि विद्यालय में अध्यनरत दिव्यांग बालिकाओं को 2000 प्रति वर्ष स्टाइपेंड के रूप में एवं दिव्यांग बालकों को 6000 प्रति वर्ष एस्कॉर्ट अलाउंस के रूप में दिया जाता है।   इस अवसर पर अवधेश कुमार,राम बाबू,रमेश कुमार, मनोज कुमार,शिव बाबू, भिक्खू,श्याम बाबू इत्यादि लगभग आधा सैकड़ा अभिभावकों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। बताया कि शासन की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए विद्यालयों में अनेक सुविधाएं दी जा रही हैं।उनके पढ़ने,लिखने,खेलने, मनोरंजन के साथ उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए रिसोर्स सेंटर खोले गए हैं।समय-समय पर अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जाता है।इसी सिलसिले में बृहस्पतिवार को एक बड़ी बैठक आयोजित हुई।