विद्युत उपकेंद्र सिरौलीगौसपुर में विद्युत कैम्प लगाया गया।
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी ।विद्युत उपकेंद्र सिरौलीगौसपुर में लगाए गए कैंप का उपखंड अधिकारी विमलेश मौर्य ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपभोक्ताओं की समस्याएँ सुनीं और बकाया विद्युत बिलों को विद्युत राहत योजना के तहत जमा करवाया। विमलेश मौर्य ने विद्युत कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे गांवों में कैंप लगाकर अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ दिलाएं। शनिवार को विद्युत उपकेंद्र सिरौली गौसपुर पहुंचे विद्युत एसडीओ विमलेश मौर्य ने भी कैंप में किए गए कार्यों का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को उपभोक्ताओं का बकाया बिल छूट के साथ जमा करवाने के निर्देश दिए।उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वर्तमान में चल रही विद्युत राहत योजना का लाभ उठाएं। इस योजना के तहत उन उपभोक्ताओं को छूट दी जा रही है जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद एक भी बार बिल जमा नहीं किया है या लंबे समय से बकाया जमा नहीं कर रहे हैं। योजना के अंतर्गत, ऐसे उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत ब्याज के साथ मूलधन में भी 25 प्रतिशत की छूट मिल रही है। यह बकाया राशि विद्युत उपकेंद्रों, विद्युत सखी, सीएससी केंद्रों और गांवों में लगाए जा रहे कैंपों में जमा की जा सकती है।अधिकारी ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे इस छूट का लाभ उठाते हुए अपना बकाया बिल जल्द से जल्द जमा करें।