विद्यालयो में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत व्यक्तित्व कौशल एवं वाद विवाद प्रतियोगितओ का हुआ आयोजन स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत छात्रों ने ली शपथ

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली / जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग एवं जन जाति कार्य विभाग द्वारा विभिन्न विद्यालयो में विकशित भारत थीम पर आधारित निबंध प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। इसी के साथ वक्तृत्व कौशल संबंधी गतिविधिया जैसे आशुभाषण प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमे छात्र छात्राओ ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुयें विकशित भारत कैसा हो के संबंध में विचार व्यक्त किया गया। साथ ही स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विद्यार्थियों को स्वच्छता को महत्व समझाया गया और उन्हें अपने आस-पास के वातावरण को साफ रखने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यलायो में पढ़ने वाले छात्र स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत सुबह की प्रार्थना सभा के बाद स्वच्छता की शपथ दिलाई ली। तथा अपने स्कूल परिसरों की सामूहिक सफाई की। उन्होंने कक्षाओं, खेल के मैदानों व शौचालयों को साफ कर यह संदेश दिया कि सफाई केवल एक दिन का काम नहीं, बल्कि एक नियमित आदत है। अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताएं हो रही है।