राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो का नामदेव दर्जी समाज धर्मशाला परिक्रमा मार्ग खोही में हुआ भब्य स्वागत

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो का नामदेव दर्जी समाज धर्मशाला परिक्रमा मार्ग खोही में हुआ भब्य स्वागत
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो का नामदेव दर्जी समाज धर्मशाला परिक्रमा मार्ग खोही में हुआ भब्य स्वागत

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो दीन दयाल शोध संस्थान के अभय महाजन पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मध्यप्रदेश राजेन्द्र नामदेव बरिष्ठ भाजपा नेता अश्वनी अवस्थी भागवताचार्य व कामदगिरि आरती प्रमुख विपिन विराट जी नामदेव दर्जी समाज धर्मशाला परिक्रमा मार्ग बरहा हनुमान जी के सामने खोही चित्रकूट आगमन पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत करते हुए नामदेव दर्जी समाज धर्मशाला चित्रकूट लाया गया जहां कार्यक्रम की शुरुआत संत नामदेव की पूजा अर्चना से हुई तत्पश्चात धर्मशाला समिति के अध्यक्ष अशोक नामदेव व प्रबंधक राकेश नामदेव ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानून गो तथा विशिष्ट अतिथि अभय महाजन पूर्व राज्यमंत्री राजेन्द्र नामदेव का माल्यार्पण कर स्वागत किया धर्मशाला में आयोजित नामदेव दर्जी समाज की बैठक को सम्बोधित करते हुए मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानून गो ने बताया कि आज वह समय है कि असली हिन्दू दर्जी अपने पैतृक व्यवसाय में इदरीशी दर्जी से बहुत पीछे हो गया है अब सिलाई कढ़ाई पर पूर्ण रूप से इदरीशी दर्जी का कब्जा है साथ ही बैठक में मौजूद नामदेव दर्जी समाज के लोगों से कौशल विकास मिशन के कितने लोग लाभान्वित हुए इस पर चर्चा की साथ ही यह भरोसा दिलाया कि नामदेव दर्जी समाज के लोगों को शासन स्तर से जितनी ज्यादा से लाभ मिलेगा मैं दिलाऊंगा विशिष्ट अतिथि अभय महाजन जी ने संत शिरोमणि नामदेव महराज के जीवन पर प्रकाश डाला व धर्मशाला की दयनीय स्थिति देखकर हर संभव मदद के लिए कहा पूर्व राज्यमंत्री राजेन्द्र नामदेव ने बताया कि पूरे भारत के दर्जी समाज के लोग भाजपा को बोट करते हैं लेकिन संगठन व सरकार में किसी भी प्रकार कि भागेदारी दर्जी समाज की नहीं है जो बेहद चिंताजनक स्थिति है हरियाणा से आए भूपसिंह ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सदस्य प्रियंक कानून गो से बताया कि कौशल विकास के तहत दिए जा रहे प्रशिक्षण में हमारे समाज की भागेदारी जीरो है समाज के उत्थान के लिए आप समय समय पर सरकार की योजनाओं से समाज के लोगों को लाभान्वित कर उन्हें स्वबल बना सकते हैं कार्यक्रम को फतेहपुर से पधारे केशलाल नामदेव प्रयागराज के ज्ञानेंद्र कुमार नामदेव पलवल हरियाणा के खेमचंद नामदेव चित्रकूट से एडवोकेट उर्मिला नामदेव ने समाज को जागरूक करने व धर्मशाला का विकास कैसे हो इस सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम के अंत में धर्मशाला समिति के अशोक कुमार नामदेव राकेश नामदेव कुलदीप नामदेव कीरत नामदेव विनोद नामदेव ने नितिन नामदेव सिरभैया विदिशा ने आए हुए अतिथियों को भगवान कामतानाथ की फोटो व रामनाम की पट्टी भेंट की कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष अशोक नामदेव ने किया वहीं कार्यक्रम के समापन की घोषणा प्रबंधक राकेश नामदेव की कार्यक्रम में शिवशंकर नामदेव प्रेम नामदेव रामनरेश नामदेव रामनरेश वर्मा ग्राम प्रधान पहाड़ी बुजुर्ग अशोक कुमार ग्राम प्रधान औदहा स्वतंत्र कुमार ग्राम प्रधान बकटा बुजुर्ग गोपी चंद पांडेय पत्रकार साथी रामनारायण साहू शैलेन्द्र सिंह सहित करीब सात सौ नामदेव दर्जी समाज के लोगों की मौजूदगी रही।