यू पी ट्रेड शो स्वदेशी मेला -2025 का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ

यू पी ट्रेड शो स्वदेशी मेला -2025 का  फीता काटकर किया गया शुभारम्भ
यू पी ट्रेड शो स्वदेशी मेला -2025 का  फीता काटकर किया गया शुभारम्भ

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।यूपी इंटरनेशनल शो-2025 का मेला जनपद में 10 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक आयोजन पुरानी कोतवाली कर्वी के प्रांगण में किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ आज मुख्य अतिथि माननीय सदस्य विधान परिषद अविनाश सिंह चौहान, मां अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव, मां भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, मां पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, मां पूर्व राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, मां पूर्व विधायक मऊ/ मानिकपुर आनंद शुक्ला, मां अध्यक्ष जिला कोआपरेटिव बैंक बांदा/ चित्रकूट पंकज अग्रवाल, मां पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन, कार्यक्रम संयोजक राजेश्वरी द्विवेदी तथा अन्य जन प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थित्ति में फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन ने कहा कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य जनपद के हस्तशिल्पियों, कारीगरी एवं उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किए जा रहे उत्पादों को विपणन एवं दीपावली महापर्व के अवसर पर आम जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारों का अवसर उपलब्ध कराना है। स्वदेशी मेले में उद्यान विभाग, खादी ग्रामोद्योग, माटीकला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, रेशम विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, सीएम युवा उद्यमी विकास योजना,ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि के लाभार्थियों, वित्तपोषित इकाईयो, स्वयं सहायता समूहों व अन्य उत्पादकों द्वारा स्टाल लगाए गए है। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने मेले में विभिन्न स्टालों पर उपलब्ध स्थानीय उत्पादों का अवलोकन करते हुए जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने कहा कि किसी भी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए यहां के मौलिक उद्योगों व उत्पादों की अग्रणी भूमिका होती है। पिछले आठ वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश की औद्योगिक विकास यात्रा इसी रोडमैप पर में आधरित है। यह आयोजन निर्यात की संभावनाओं को नयी उड़ान और नयी पहचान देने का मेगा शो है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने के लक्ष्य की ओर ठोस कदमों के साथ तेजी से अग्रसर है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एमएसएमई और निर्यात क्षेत्र का विशेष योगदान है। सदस्य विधान परिषद अविनाश सिंह चौहान ने कहा कि आज भगवान कामतानाथ जी की पावन धरती चित्रकूट में आहूत स्वदेशी मेला के शुभारंभ पर मैं सभी लोगों का हार्दिक स्वागत करता हूं, उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के इस सराहनीय प्रयास के भाव व भावना से भारत को नई दिशा मिल रही है भारत की परिकल्पना को न केवल मजबूती प्रदान करना है बल्कि कालांतर पर जाकर हम इतिहास के पन्नों को पलटते हैं तो उस भारत का दर्शन होता है कि जिस भारत को पहले सोने की चिड़िया के रूप में इतिहास के किताबों पर पाया जाता था विश्व गुरु के रूप में स्थापित था अतिथि देवो भव की परंपरा थी दूध दही की नदियां बहती थी उन्होंने कहा कि खोए हुए भारत को लाना है मां भारती के अमर शहीदों ने देश को स्वतंत्र करने में बलिदान दिया है मैं उनको नमन करता हूं इस देश की स्वतंत्रता समता ममता समरसता के साथ जिन अमर सपूतों ने फांसी के फंदा के साथ आजादी की लड़ाई लड़कर आजाद कराया है उन्होंने कहा कि 15 अगस्त मनाया गया लेकिन 14 अगस्त 1947 की चर्चा नहीं हुई, जनसंघ से लेकर 6 अप्रैल 1980 पर जब भाजपा प्रारंभ हुई भाजपा ने अपने पादुर भाव के समय से ही जो वादा किया था वह पूरा कर रही है अटल जी की सरकार बनी तो स्वालंबन का कार्य शुरू हुआ उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लागू करके गांव को सड़कों से जोड़ा देश के अंदर भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसके कथनी व करनी पर अंतर नहीं है 22 जनवरी 2024 को रामलला का दिव्य व भव्य मंदिर का निर्माण कराकर अयोध्या में रामलला को विराजमान किया गया यह सब हमारी सरकार की देन है यही नहीं 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को भी हटाया गया उन्होंने कहा कि यह मेला कोई स्वदेशी मेला नहीं यह भारत को नया आयाम देने वाला मेला है भाजपा की सरकार गरीब मजदूर असहाय लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करके सुदूर क्षेत्र के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ दिलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि यह समय बंटने का नहीं जुड़ने का है हम अपने भारत देश को मां के रूप में मानते हैं बदलते हुए भारत की तस्वीर पर प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी का हाथ मजबूत करना है हम सब मां भारती के लाल हैं, माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व पर भारत ऊंचाइयों पर पहुंचा है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का जो सपना है आत्मनिर्भर भारत बनाने का इसी तर्ज पर स्वदेशी मेला का आयोजन कर जिस उत्पादन में मजदूर का पसीना खून बहा है उसे उत्पाद को हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बढ़ावा दे रही है तभी आत्मनिर्भर भारत का मुख्य उद्देश्य होगा आने वाले दीपावली के त्योहार पर स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करें दीपक जलाएं जनपद के जो उत्पाद है उनका प्रयोग करें माननीय प्रधानमंत्री जी तथा माननीय मुख्यमंत्री जी का जो सपना है तभी यह साकार होगा लोकल फार वोकल का उपयोग अधिक से अधिक किया जाए आप लोग स्वयं आत्मनिर्भर बने तभी हमारा देश प्रदेश व जिला प्रगति कर सकता है। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन ने मुख्य अतिथि जी को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने माननीय मुख्य अतिथि सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। तथा उपयुक्त जिला उद्योग केंद्र एस के केसरवानी ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में संस्कृति विभाग से पंजीकृत संगीत पार्टी दयाराम रैकवार के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री आलोक पांडेय, जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा विकास मिश्रा, जिला मंत्री मनोज तिवारी, प्रेम वाल्मीकि, रवि गुप्ता, हरि ओम करवरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं उपनिदेशक पर्यटन आर के रावत, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संतोष कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य भानु चंद्रा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।