युवा जोश और विकास के संकल्प के साथ चुनावी मैदान में उतरे सेठ सुजान पटेल
गांव-गांव जनसंपर्क और कैलेंडर वितरण के जरिए जुटा रहे जनसमर्थन; ग्रामीणों ने दिया जीत का आशीर्वाद
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जिला पंचायत जखलोंन सदस्य पद के युवा, ऊर्जावान एवं जनप्रिय प्रत्याशी तथा पटेल युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष सेठ सुजान पटेल पड़ोरिया ने नववर्ष के अवसर पर अपने जनसंपर्क अभियान को नई गति दी है। घर-घर दस्तक और संवाद सेठ सुजान पटेल ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घर-घर पहुंचकर नववर्ष के कैलेंडर वितरित किए और प्रत्येक परिवार को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने आमजन से आत्मीय संवाद करते हुए कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास, युवाओं को सशक्त बनाना और जन-जन की समस्याओं का स्थायी समाधान करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने आगामी जिला पंचायत चुनाव के लिए जनता से सहयोग और आशीर्वाद की अपील की। युवाओं का उमड़ा सैलाब जनसंपर्क अभियान के दौरान युवाओं में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। सुजान पटेल के साथ विवेक मिश्रा, भारत राजपूत सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक और ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने एक स्वर में सुजान पटेल के सरल और कर्मठ व्यक्तित्व की सराहना की। लोगों का कहना है कि क्षेत्र को एक ऐसे ही शिक्षित और जुझारू युवा नेतृत्व की आवश्यकता है जो विकास की नई इबारत लिख सके। "हमारा लक्ष्य राजनीति नहीं, बल्कि सेवा है। क्षेत्र की जनता का प्यार ही मेरी असली ताकत है और उनके भरोसे पर खरा उतरना ही मेरा संकल्प है।" > — सेठ सुजान पटेल