मुरादीपुर चौराहे से फिर दौड़ेंगी रोड बेज बस

मुरादीपुर चौराहे से फिर दौड़ेंगी रोड बेज बस

मुरादीपुर चौराहे से फिर दौड़ेंगी रोडवेज बसें

परिवहन विभाग ने किया आदेश जारी, यात्रियों में खुशी

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

चौडगरा, फतेहपुर । मुरादीपुर–बिंदकी मार्ग पर लंबे समय से बंद पड़ी रोडवेज बस सेवा आखिरकार दोबारा शुरू होने जा रही है। परिवहन विभाग ने फतेहपुर–मुरादीपुर–बिंदकी–जहानाबाद मार्ग पर तत्काल प्रभाव से बसों के संचालन का आदेश जारी कर दिया है। इससे क्षेत्र के हजारों यात्रियों, खासकर स्कूल–कॉलेज के छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।बताया जा रहा है कि रेलवे क्रॉसिंग पर पुल निर्माण के चलते बस संचालन रोक दिया गया था, जिससे लोगों को महंगा किराया देकर निजी वाहनों से यात्रा करनी पड़ रही थी। इसी गंभीर समस्या को देखते हुए समाजसेवी अजीत कुमार सैनी ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को पत्र लिखकर बस सेवा बहाल करने की मांग की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम फतेहपुर ने बसें पुनः चलाने का आदेश जारी कर दिया। आदेश की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। अजीत सैनी ने कहा कि बस सेवा शुरू होने से यात्रियों की कठिनाइयाँ काफी कम होंगी और क्षेत्र को बड़ी सुविधा मिलेगी।