मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज एम सी एच बिंग खोह में केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया

मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज एम सी एच बिंग खोह में केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया
मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज एम सी एच बिंग खोह में केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन के निर्देशानुसार आज एम सी एच बिंग खोह में केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया,इस क्रम में महिला कल्याण विभाग चित्रकूट से प्रिया माथुर, डिस्ट्रिक्ट मिशन कोआर्डिनेटर, अर्चल साहू काउन्सलर वन स्टाप सेन्टर एवं अरविन्द कुमार, जेन्डर स्पेशलिस्ट द्वारा प्रतिभाग किया गया। महिला कल्याण की मिशन कोआर्डिनेटर ‌द्वारा कन्या जन्मोत्सव के मनाये जाने के बारे बताया गया कि कन्या शिशु के जन्म पर भी परिवार एवं समाज द्वारा हर्ष की अनुभूति होनी चाहिए क्योंकि जितना महत्व परिवार में बेटे का है उतना ही महत्व बेटी का भी है। अतः सबका समान भाव से पालन पोषण करना चाहिए। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा बेबी किट वितरित किया गया। उपस्थित सभी महिलाओं को फल आदि भी वितरित किया गया,चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डां ओपी भास्कर द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि बेटी एवं बेटे के जन्म को समान रूप से प्रसन्नतापूर्वक स्वीकार करना चाहिए। बेटियां परिवार की नीव होती है। अतः बेटियों को बेटों से कमतर नहीं आंकना चाहिए। ये पुरानी सोच है। आज के युग में अगर बेटी स्वस्थ्य रहेगी एवं अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंगी तो वह परिवार का नाम रोशन करेंगी एवं परिवार की नींव मजबूत होगी एवं एक स्वस्थ समाज का निर्माण होगा,कार्यक्रम में धात्री महिलाओं सहित चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डा० वागीश श्रीवास्तव (बाल रोग विशेषज्ञ), डा0 ब्रजेश कुमार सिह पैथालोजिस्ट) एवं डा० इरा दूबे (स्त्रीरोग विशेषज्ञ), गीता कुमारी (स्टाफनर्स), ऊषा गोस्वामी (स्टाफनर्स), शिवम (स्टाफनर्स पुरुष), अशोक कुमार सिंह (प्रशासनिक अधिकारी) एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे