बैंक से लौटते समय तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल

बैंक से लौटते समय तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से युवक गंभीर घायल

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

जबड़ा-दांत टूटे; एंबुलेंस देर से पहुंची, डॉक्टरों ने किया जिला अस्पताल रेफर

फतेहपुर/

उसके दांत और जबड़े की हड्डी टूट गई। घटना के तुरंत बाद राहगीरों और पास के लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची। ऐसे में ग्रामीणों ने स्वयं पहल करते हुए घायल को मोटरसाइकिल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असोथर पहुंचाया। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। हालतगंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया, जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी लेकर रामू के भाई जयकेश ने असोथर थाने में तहरीर देते हुए आरोपी बाइक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि घायल के भाई की तरफ से तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।