बेवजह अध्यापक निष्कासन पर स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध उठी कार्रवाई की मांग
निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर। नगर के आनंद मार्ग स्कूल लाल दरवाजा के प्रबंधक के अड़ियल और मनमानी से त्रस्त स्कूल के निवर्तमान अध्यापक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर आवेदन देकर यथोचित कार्रवाई की मांग की है।सहायक अध्यापक के रूप में कार्य करने वाले ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें बेवजह स्कूल से निकाला गया तो उन्होंने इसके विरुद्ध मुख्य मंत्री पोर्टल पर आवेदन किया उसे संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। जांच के उपरांत विभागीय अधिकारियों ने ओमप्रकाश श्रीवास्तव को पुनः स्कूल में रखने का आदेश दिया। इसके बावजूद विद्यालय प्रबंधन विभागीय नियमों तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों की लगातार अवहेलना करता रहा और उन्हें ज्वाइन नहीं कराया। इसके कारण स्कूल की प्राथमिक व जूनियर कक्षाओं की मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई भी की गयी। उन्होंने बताया कि प्रबंधन द्वारा लगभग 64 वर्षीय सरकस और मनबढ़ भागवत यादव को शिक्षक के पद पर पुनः नियुक्त कर दिया जबकि सूत्रों द्वारा यह भी ज्ञात हुआ की हाल ही मे इस व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली मे मारपीट का मुकदमा भी दर्ज है जिसे काफी वर्षों पूर्व इसी विद्यालय से बाहर किया गया था। अब उसे करीब तेरह वर्षों बाद वृद्धावस्था में विद्यालय में पुनः जिम्मेदारी सौंपना और दो वर्ष अकारण और बगैर किसी पूर्व सूचना के शिक्षक को सेवा से निष्कासित करना प्रबंधन पर कई सवाल पैदा कर रहा है। पीड़िता अध्यापक ने पुनः मुख्यमंत्री पोर्टल पर आवेदन कर अपनी पीड़ा दर्शाया है कि गत दो वर्ष से वह न्याय की गुहार लगा रहा है लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिला और उसका परिवार जीवन यापन के लिए आर्थिक संकट से जूझ रहा है। अभिभावकों और क्षेत्रवासियों नेजिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी से यथाशीघ्र कार्रवाई करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है।