बुलडोज़र से राहत; रुद्रपुर में व्यापारियों की नाराज़गी के बाद विधायक ने रोकी कार्रवाई
स्थायी व्यवस्था बनाने को प्रशासन–व्यापारी जनप्रतिनिधि की त्रिपक्षीय बैठक, बाजारों में नई योजना लागू करने की तैयारी
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रुद्रपुर (देवरिया)। रुद्रपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर दो दिनों से बढ़ रही बेचैनी शुक्रवार को तीखी प्रतिक्रिया में बदल गई। बाजारों में जेसीबी लेकर पहुँची प्रशासनिक टीम कार्रवाई शुरू करती, उससे पहले ही व्यापारियों ने स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री जयप्रकाश निषाद से हस्तक्षेप की गुहार लगाई। स्थिति को गंभीर होता देख विधायक मौके पर पहुँचे और तत्काल बुलडोज़र कार्रवाई पर रोक लगाने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि बिना पुख्ता व्यवस्था के अचानक की जाने वाली कार्रवाई उल्टा विवाद और अफरा-तफरी बढ़ाती है। व्यापारियों को परेशान कर समस्या का समाधान संभव नहीं है। उन्होंने टीम को निर्देशित किया कि फिलहाल किसी भी दुकान या ढांचे को न छुआ जाए। कार्रवाई रुके जाने के बाद विधायक ने तहसील सभागार में अधिकारियों और व्यापारियों की तत्काल बैठक बुलाई। बैठक में प्रशासन के लोग व प्रमुख व्यापारी मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि अतिक्रमण का स्थायी समाधान तभी होगा, जब मछली–मीट विक्रेताओं, टैक्सी स्टैंड, बैटरी ऑटो और ठेला-खोमचा वालों के लिए तय स्थानों को चिन्हित कर व्यवस्थित ढाँचा तैयार किया जाए। उन्होंने बाजार की पटरियों को समतल करने, गलत नाप वाली नालियों को ठीक करने, तथा सड़क किनारे अंदर बने ढाँचों की समीक्षा का निर्देश दिया। वहीं ठेला व सब्ज़ी विक्रेताओं के लिए सीमांकन कर लोहे के एंगल लगाने तथा बाजार में जाम रोकने हेतु बड़े वाहनों के प्रवेश पर समयबद्ध प्रतिबंध लगाने के सुझाव भी रखे गए। व्यापारियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यदि उपाय जल्द लागू होते हैं तो व्यापार भी सुरक्षित रहेगा और व्यवस्था भी बेहतर होगी।