बाबा बेनी माधव इण्टर कॉलेज, सरौली हथगाव में प्रधानाचार्य के निर्देशन में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

बाबा बेनी माधव इण्टर कॉलेज, सरौली हथगाव में प्रधानाचार्य के निर्देशन में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

बाबा बेनी माधव इंटर कॉलेज, सरौली (हथगांव) में प्रधानाचार्य के निर्देशन में भव्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर/ थाना हथगाव क्षेत्र में प्रतियोगिता में शिक्षक मिथलेश गुप्ता, रामेश द्विवेदी, राजेंद्र सिंह, विकास मौया, दीपक कुमार, अनुरुद्ध जी, रामदुलारे तथा महिमा गुप्ता सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।खेल प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न खेलों में भाग लेकर अपना कौशल और प्रतिभा प्रदर्शित की। इंटरमीडिएट वर्ग में कक्षा 11 और 12 के बीच कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें कक्षा 11 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की। लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में भी कक्षा 11 और 12 की टीमों के बीच कड़े मुकाबले हुए, जिनमें कक्षा 11 की टीम विजेता रही। छात्राओं ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने कौशल और आत्मविश्वास का परिचय दिया।विजेता लड़कों (कक्षा 11) के नाम:आवेश, सोएब, यस दुबे, विकास पाण्डेय, आमिर, इरशाद, मानस सिंह, उत्तम यादव, अमित सिंह, अभिनव यादव, प्रियांशु साहू।विजेता लड़कियों (कक्षा 11) के नाम:अर्पिता यादव, साधना यादव, सोएबा बन्नो, पारुल मौर्या, पूजा यादव, प्रिया शुक्ला, काव्या द्विवेदी, रूचि देवी, काजल पाण्डेय, नेहा देवी।प्रधानाचार्य ने विजेता टीमों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेल भावना से छात्रों में न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता भी विकसित होती है। शिक्षकों ने भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया।विद्यालय परिसर उत्साह और उमंग से भरा रहा तथा कार्यक्रम का समापन तालियों की गड़गड़ाहट और विजेताओं को सम्मानित करने के साथ हुआ।