बल्क ड्रग फार्मा पार्क के निर्माण कार्यों को गति देने के लिए प्रमुख विभागों के अधिकारियों के साथ डीएम ने निर्माण स्थल का किया निरीक्षण

विभागों को आपसी सामन्जस्य से आपत्तियां दूर कर निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण कराने के दिये निर्देश

बल्क ड्रग फार्मा पार्क के निर्माण कार्यों को गति देने के लिए प्रमुख विभागों के अधिकारियों के साथ  डीएम ने निर्माण स्थल का किया निरीक्षण

फार्मा पार्क के बनने से स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार, विकास को लगेंगे पंख: डीएम

 निष्पक्ष जन अबलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के ग्राम सैदपुर में बन रहे देश के सबसे बड़े बल्क ड्रग फार्मा पार्क के कार्यों को गति देने के लिए आज मंगलवार 4 नवम्बर को नवागत जिलाधिकारी श्री सत्य प्रकाश ने राजस्व, यूपीसीडा, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ निर्माण स्थल का औचक निरीक्षण किया। बता दें कि जनपद मुख्यालय से लगभग 55 किमी दूर ग्राम सैदपुर में 1472 एकड़ में देश का सबसे बड़ा बल्क ड्रग फार्मा पार्क बनने जा रहा है, जिसका निर्माण अब तेजी से कराया जा रहा है, क्योंकि इसमें निवेश के लिए औद्योगिक कम्पनियां रुचि लेने लगी हैं, इसके परिणामस्वरुप अब तक 5 भूखण्ड औद्योगिक इकाईयों के लिए आवंटित किये जा चुके हैं और आधुनिक तकनीक से मेडिकल डिवाइस बनाने के लिए देश की जानीमानी संस्थाओं को नॉलेज पार्टनर बनाया गया है, जिनके साथ एमओयू भी साइन हुए हैं। इससे मेडिकल सेक्टर में रिसर्च को बढ़ावा मिल सकेगा। नए उपकरण भी तैयार किए जा सकेंगे, जिससे गंभीर बीमारियों को जल्द चिह्नित किया जा सके। जल्द ही जिले की पहचान फार्मा क्षेत्र में होगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले मौके पर चल रहे निर्माण कार्यों को देखा, इसके उपरान्त आउटर साईनेज/साइट मैप का अवलोकन किया और फार्मा पार्क के टेविल थ्रीडी मॉडल को देखा। मौके पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री जी की संकल्पना है कि ललितपुर में बल्क ड्रग फार्मा पार्क की स्थापना हो, जिससे यहां का चौमुखी विकास हो सके। इसके लिए भारत सरकार के बल्क ड्रग पार्क नीति के अन्तर्गत निर्धारित पैरामीटर्स के आधार पर ललितपुर में फार्मा पार्क की स्थापना की जा रही है। बल्क ड्रग फार्मा पार्क में प्रथम चरण का कार्य प्रारंभ हो गया है, बल्क ड्रग पार्क के लिए राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र सैदपुर-ललितपुर पर पशुपालन विभाग के स्वामित्व वाली भूमि रकबा-2000 एकड़ में से 1472.33 एकड़ भूमि यूपीसीडा को नोडल एजेन्सी नामित करते हुए पूर्व में ही हस्तानान्तरित की जा चुकी है, इस 1472 एकड़ भूमि में से 350 एकड़ भूमि पर प्रथम चरण में विकास कार्य किया जा रहा है, जिसमें एडमिन भवन, कम्पांउड पैनल वॉल, फैंसिंग वॉल, सड़क, 2 प्रवेश द्वार, ट्रक पार्किंग, इलैक्ट्रिक ट्रेंच, यूपीपीसीएल द्वारा विद्युत सब स्टेशन, लोक निर्माण विभाग द्वारा 4 लेन रोड, बिजली के खंभों को शिफ्टिंग, विद्युत लाइन डाले जाने तथा वन विभाग द्वारा पेड़ कटान का कार्य कराया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि विकास कार्यों में आ रही बाधाओं को आपसी सामन्जस्य के साथ दूर करते हुए तेजी से कार्य पूर्ण कराया जाएगा, यूपीपीसीएल व वन विभाग तेजी से अपने-अपने कार्यों को पूर्ण करें। इसके अलावा कार्मिकों के स्किल डेवलपमेंट के लिए यहां पर प्रशिक्षण संस्थाओं को शामिल किया जाए, ताकि स्थानीय कार्मिकों को यहीं प्रशिक्षित किया जा सके। मौके पर श्रमिकों के लिए बनाये गए श्रमिक सुविधा केन्द्र को भी देखा गया, जहां श्रमिकों को निशुल्क फिल्टर वॉटर व विश्राम की सुविधा मिलेगी।* निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, वन विभाग, यूपीसीडा, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।