बडे बाबा की ब्रहृमुहूर्त की महाआरती में सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल

बडे बाबा की ब्रहृमुहूर्त की महाआरती में सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर। श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े की ब्रहृमुहूर्त की महाआरती में क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल होकर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्यांण की कामना किया है। सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध श्रीसमर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा की ब्रहृमुहूर्त की चिन्ताहरण पाप नाशक आरती में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी की महाआरती के पश्चात चादर परसाद चढा कर अपने को कृतार्थ किया है।