बजरंग इन्टर कालेज सपहा पाठा क्षेत्र में होने वाले 29वां पाठा मेधावी छात्र छात्रा अभिनन्दन समारोह के उपलक्ष्य में कक्षा 5 व कक्षा 8 पास छात्रों की परीक्षा सम्पन्न हुई।।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।आज बजरंग इन्टर कालेज सपहा पाठा क्षेत्र में आगामी 30 सितंबर को होने वाले 29वां पाठा मेधावी छात्र छात्रा अभिनन्दन समारोह के उपलक्ष्य में कक्षा 5 व कक्षा 8 पास छात्रों की परीक्षा सम्पन्न हुई।। कार्यक्रम में उपस्थित रहे समाजसेवी मुकेश कुमार ने बताया कि "शिक्षा ही एकमात्र जरिया है जिससे आप हर पद ,प्रतिष्ठा और मंजिल प्राप्त कर सकते हैं।" इस मौके पर बुद्धविलास, चन्द्र कान्त, भीम सिंह विमल सिह, अभिलाष सिंह, गोपाल सिंह, कामता प्रसाद, अभिराम सिंह, रामपाल सिंह, हरीनारायण, रवीन्द्र सिंह, कमलेश सिंह, समाजसेवी मुकेश कुमार, विक्रम सिंह, नरेंद्र यादव, एवं समिति के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।