बच्चे देश का भविष्य हैं उनकी प्रतिभा निखारना हम सब की जिम्मेदारी है :डीएम
बच्चों को बेहरत शिक्षा, उत्तम स्वास्थ्य व अनुकूल वातावरण की उपलब्धता के लिए कंपोजिट विद्यालय सिविल लाइन पहुंचे जिलाधिकारी
विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति पर शिक्षकों को फकार लगाते हुए उपस्थिति बढ़ाने के दिए निर्देश* *अनुपस्थित अनुदेशक का एक दिन का मानदेय काटते हुए शिक्षकों को एक साथ अवकाश न देने के नगर शिक्षा अधिकारी को दिए निर्देश* ----------------------------------------------------- निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में बच्चों को बेहरत शिक्षा, उत्तम स्वास्थ्य व अनुकूल वातावरण की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने मंगलवार को कम्पोजिट विद्यालय, सिविल लाइन का औचक निरीक्षण कर विद्यालय की व्यवस्थाओं व पठन पाठन कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जहां बच्चों की कम उपस्थिति पर जिलाधिकारी ने शिक्षकों को फटकार लगाई तो वही बच्चों से संवाद कर विद्यालय में शिक्षण कार्य, मिड डे मील सहित अन्य व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि आज के बच्चे देश का भविष्य है उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए उसे निखारना हम सब की जिम्मेदारी है, इसमें कहीं कोई लापरवाही ना हो। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुल 309 बच्चो के सापेक्ष 163 बच्चे उपस्थित पाये गये। विद्यालय में 3 सहायक अध्यापक, 3 अनुदेशक एवं 1 शिक्षा मित्र कार्यरत है, जिनमे से सहायक अध्यापक पुनीता खरे वाल्य देखभाल अवकाश पर थी, अनुदेशक श्रीमती विनीता मातृत्व अवकाश पर थी एवं श्रीमती वर्षा नामदेव अनुदेशक अनुपस्थित पाई गई। सहायक अध्यापक तरन्नुम जहाँ एवं रेशमा बेगम उपस्थित पायी गई। निरीक्षण के समय उपस्थित नगर शिक्षा अधिकारी नीतू वर्मा को निर्देश दिये गए कि अनुपस्थित अनुदेशक का निरीक्षण दिवस का मानदेय काटा जाये। यह भी निर्देश दिए गए कि एक साथ सभी शिक्षको को अवकाश ना दिया जाये, अपरिहार्य स्थिति में ही अवकाश जाये, जिससे विद्यालय संचालन मे परेशानी ना हो। जिलाधिकारी ने विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति परस सभी अध्यापको पर नाराजगी व्यक्त की एवं उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से साथ संवाद किया गया, बच्चों से दूध एवं फल वितरण के सम्बन्ध पूछा तो बच्चों ने वितरण की पुष्टि की। जिलाधिकारी द्वारा Smart Tv कक्ष का भी निरीक्षण किया गया और बच्चों को Smart TV के माध्यम से शैक्षणिक कार्य करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा MDM का भी निरीक्षण किया मिड डे मील में दाल चावल बनाया जा रहा था। निर्देश दिए गए कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार उत्तम गुणवत्ता के मसालों के साथ भोजन पकाया जाए। इ०प्र०अ० तरन्नुम जहाँ द्वारा अवगत कराया गया कि प्राथमिक विद्यालय में डायट के प्रशिक्षुओं द्वारा अध्यापन कार्य में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। ------------------------------------------------