फार्मा पार्क के कार्यों में तेजी लाएं गुणवत्ता से समझौता नहीं: विजय किरन आनंद

फार्मा पार्क के कार्यों में तेजी लाएं गुणवत्ता से समझौता नहीं: विजय किरन आनंद

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के सैदपुर में बने रहें बल्क ड्रग फार्मा पार्क' को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना 'बल्क ड्रग फार्मा पार्क' को धरातल पर उतारने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। रविवार को यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ विजय किरन आनंद ने ललितपुर पहुँचकर फार्मा पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। राइट्स लिमिटेड करेगी गुणवत्ता की निगरानी निरीक्षण के दौरान सीईओ विजय किरन आनंद ने पारदर्शिता और मजबूती पर जोर देते हुए भारत सरकार की संस्था 'राईट्स लिमिटेड' को निर्देशित किया कि वे परियोजना के कार्यों की गुणवत्ता की नियमित जांच करें। उन्होंने आदेश दिया कि संस्था द्वारा हर महीने गुणवत्ता जांच रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जाए। लापरवाही बरतने वाले विभागों पर सख्त कार्रवाई के संकेत भी दिए गए। कनेक्टिविटी और रोजगार पर विशेष ध्यान फर्मा पार्क को भविष्य की जरूरतों के अनुरूप तैयार करने के लिए सीईओ ने इसे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC), रेल मार्ग और हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए संबंधित विभागों के साथ तत्काल समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। स्थानीय युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि: फार्मा पार्क में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके, इसके लिए कौशल विकास केंद्रों में विशेष प्रशिक्षण दिया जाए। इसके लिए प्रमुख शिक्षण संस्थानों के साथ तालमेल बिठाकर कोर्स तैयार किए जाएं। मौके पर हुआ वृक्षारोपण निरीक्षण के पश्चात सीईओ ने परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्यप्रकाश, अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, यूपीसीडा के महाप्रबन्धक श्री पी.के. कौशिक, क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री संदीप कुमार सहित लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग और जल निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।