प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष की मनाई गई 33 वीं पुण्य तिथि

प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष की मनाई गई 33वीं पुण्य तिथि

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

खागा, फतेहपुर । शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष व मण्डलीय मंत्री स्व० प्रेम शंकर मिश्रा की 33वीं पुण्यतिथि का आयोजन प्राथमिक विद्यालय शहजादपुर खागा मे किया गया। कार्यक्रम का आगाज कार्यक्रम के संयोजक पूर्व शिक्षक शैलेन्द्र मिश्रा ने दिवंगत पुण्यात्मा श्री मिश्रा की प्रतिमा का माल्यार्पण कर किया। इसके पश्चात उपस्थित गणमान्यजनों ने बारी बारी से दिवंगत पुण्यात्मा श्री मिश्रा के जीवन व संगठन व शिक्षा प्रणाली सुधार के प्रयासों समेत उनके त्याग परित्याग पर विस्तृत प्रकाश डाला, तदोपरांत कार्यक्रम के संयोजक शैलेन्द्र मिश्रा ने चौधरी शिव सहाय इंटर कॉलेज ( गुरुगौला ) के प्रधानाध्यापक बृजेन्द्र सिंह को शाल पहना प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्मृति सम्मान से नवाजा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशुतोष पाण्डेय, रामकृष्ण द्विवेदी, राम मूरत पाण्डेय, विष्णु दयाल, शंकर लाल शर्मा, विजय त्रिपाठी समेत स्थानीय व नगरीय गणमान्यजन मौजूद रहे।