पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख ने मेडिकल स्टोर का फीता काटकर किया विधिवत उद्घाटन

पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख ने मेडिकल स्टोर का फीता काटकर किया विधिवत उद्घाटन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख ने मेडिकल स्टोर का फीता काटकर किया विधिवत उद्घाटन हरगांव सीतापुर--- आदर्श नगर पंचायत हरगांव के कस्बा हरगांव में हरगांव लहरपुर मार्ग पर आर्यावर्त बैंक के पास हरगांव ब्लाक के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख ने विधिवत पूजन-अर्चन करने के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद की आदर्श नगर पंचायत हरगांव के कस्बा हरगांव में हरगांव लहरपुर राजमार्ग पर आर्यावर्त बैंक के पास पं.छैलबिहारी मिश्र मार्केट में हरगांव विकास खंड के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख उदयवीर सिंह ने विधि-विधान पूर्वक पूजन अर्चन करने के बाद फीता काटकर विधिवत अपोलो मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया।इस अवसर पर रफ्तार मीडिया की चीफ व्यूरो अजय सिंह, आईबीपी न्यूज चैनल के चीफ व्यूरो प्रताप तिवारी,जिला क्राइम संवाददाता अभिषेक सिंह, स्टेट प्रभारी मोहित सिंह, प्रधान प्रतिनिधि सेमरीभान उस्मान खां,डा.संजीत कुमार, अक्षय कुमार, साहिल व हिमांशु सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जन मौजूद थे।