कारागार राज्य मंत्री का वरदहस्त प्राप्त प्रधान को पकड नहीं पा रही हरगांव पुलिस एक हफ्ता पूर्व हुई थी घटना
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। कारागार राज्य मंत्री का वरदहस्त प्राप्त प्रधान को पकड नहीं पा रही हरगांव पुलिस एक हफ्ता पूर्व हुई थी घटना हरगांव सीतापुर--- हरगांव थाना क्षेत्र में गत एक हफ्ता पूर्व हुई घटना में चोटिल एस आई व आरक्षियों की तहरीर पर नामजद हुए ग्राम प्रधान को क्षेत्रीय विधायक/राज्य मंत्री का आर्शीवाद प्राप्त होने पर आज तक हरगांव पुलिस पकड़ नहीं पायी है।जबकि बीस लोगों को पकड़कर जेल भेजा चुका है।प्राप्त जानकारी के.अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती शनिवार की रात को जलालीपुर देहात ग्राम पंचायत के मजरा इस्माइलपुर में मस्जिद के पास स्थित चबूतरे को बनाने के लिए एक ही समुदाय के दो पक्षों में जबरदस्त विवाद हो गया था। जिसकी सूचना पाकर हरगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी ।लेकिन विवाद कर रहे लोग पुलिस पार्टी पर ही हमलावर हो गए । पुलिस बल पर ईट पत्थर फेकने लगे। जिसमे उपनिरीक्षक अमरजीत सिंह सहित दो आरक्षी योगेश सिकरवार व विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गांव में अफरा,तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल हरगांव पुलिस बल इस्माइलपुर जा पहुची स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका ।पुलिस बल ने मौके से उपद्रव कर रहे 20 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की।जिसमें एक आरोपी ग्राम प्रधान अकील अभी भी फरार है । इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भी गठित है। लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।बताया जा रहा है कि उक्त ग्राम पंचायत के प्रधान को स्थानीय विधायक/प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री का विशेष आर्शीवाद प्राप्त है।इस्माइलपुर मे सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है।