पुलिस लाइन्स स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिस जवानों को याद कर श्रद्धांजली दी गयी
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन्स चित्रकूट स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा शहीद पुलिस जवानों को याद किया गया तथा सम्पूर्ण उ0प्र0 में कर्तव्य पालन के दौरान सितम्बर 2024 से अगस्त 2025 तक शहीद हुये पुलिस जवानों के नामों व उनकी वीर गाथाओं को पढ़कर सुनाया गया तथा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुये सभी शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजली अर्पित की गयी। इसी क्रम में इस अवसर पर उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी। तत्पश्चात सेरेमोनियल गार्द द्वारा शहीद पुलिस जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा सभी शहीद पुलिस जवानों को शोक सलामी दी गयी व 02 मिनट का मौन धारण किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अजेय कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली,प्रतिसार निरीक्षक रामाशीष यादव,वाचक पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक सोशल मीडिया/साइबर सेल निशिकांत राय एवं समस्त थाना/शाखा प्रभारी तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।