पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस अधीक्षक द्वारा रखी गई मीटिंग
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। 09.11.2025 को अभिमन्यु मांगलिक,पुलिस अधीक्षक जनपद भदोही व श्री शुभम अग्रवाल अपर पुलिस अधीक्षक जनपद भदोही द्वारा क्षेत्राधिकारीग़ण के साथ जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्र के प्रभारी व नियुक्त पुलिसकर्मियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन ज्ञानपुर सभागार में मीटिंग कर कार्यों की समीक्षा की गई। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के दिशा-निर्देशन में महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी पीड़िता बिना संकोच अपनी शिकायत दर्ज कराए और उसे तत्काल,सम्मानजनक एवं प्रभावी सहायता मिले जिसके संबंध में पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि महिलाओं को तत्परता से सम्मानजनक सहायता प्रदान कराने तथा व्यवहारिक मार्गदर्शन और बेहतर कार्यप्रणाली को अपनाते हुए शत प्रतिशत और बेहतर तरीके से समस्याओं को निस्तारण किया जाए । मिशन शक्ति केंद्र के उद्देश्य को बताते हुए बताया गया कि यदि कोई पीड़ित महिला अपनी शिकायत लेकर आती है तो उसकी समस्याओं को सम्मानपूर्वक सुना जाए तथा यथासंभव बेहतर तरीके से निस्तारण किया जाए एवं समय-समय पर महिला से पीड़िता की शिकायतों का, 360° काउंसलिंग करें एवं नियमित फॉलो-अप लें। महिलाओं को सशक्त बनाने तथा पीड़ित महिलाओं को प्रत्येक तरीके की सहायता ( जैसे आर्थिक, कानूनी, सामाजिक, सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों) के बारे में जागरूक कराना है।मिशन शक्ति केंद्र न केवल शिकायत निवारण का माध्यम है, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सशक्त प्लेटफॉर्म भी है। मिशन शक्ति केंद्र सिर्फ डेस्क नहीं, बल्कि महिलाओं का विश्वास केंद्र है। यहाँ आने वाली हर महिला को न्याय, सम्मान और नई शुरुआत मिलेगी।