पुलिस ने दो चोरियों के अभियोग में 25 हज़ार रुपये के इनामिया वांछित अन्तर्जनपदीय एक नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दो चोरियों के अभियोग में 25 हज़ार रुपये के इनामिया वांछित अन्तर्जनपदीय एक नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में , पुलिस अधीक्षक,मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी ,सदर अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली ललितपुर पर पंजीकृत मु,अ,सं,759/25 व 760/25 अन्तर्गत धारा 305/331(4)/317(2)/61(2) बीएनएस में 25000 रुपये का इनामिया वांछित अभियुक्त सलमान पुत्र छोटे निवासी ग्राम शाहजमाल थाना किठौर जनपद मेरठ उम्र करीब 45 वर्ष को गिरफ्तार गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय के समक्ष भेजा गया। घटना का संक्षिप्त विवरण-वादी मुकदमा द्वारा थाना कोतवाली पर प्रार्थना-पत्र देकर अवगत कराया था कि अज्ञात चोरों द्वारा उनकी दुकानों से नगद रुपयो की चोरी कर लिये है । प्रार्थना-पत्र के आधार पर थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किये गये थे। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमे गठित की गयी थी। धरातलीय सूचना, सर्विलांस व अन्य एकत्रित तकनीकी वैज्ञानिक साक्ष्यों की मदद से मुकदमा उपरोक्त में 25000 रुपये के इनामिया वांछित अन्तर्जनपदीय अभियुक्त सलमान उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।