पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा सुषमा स्वरूप इण्टरनेशनल स्कूल में यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा सुषमा स्वरूप इण्टरनेशनल स्कूल में यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा सुषमा स्वरूप इण्टरनेशनल स्कूल में यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा सुषमा स्वरूप इण्टरनेशनल स्कूल अशोह पहाड़ी में यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। छात्र/छात्राओं ने मंचन के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में जागरूक किया । कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सावधानियाँ अपनाने के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट के प्रयोग, नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने, नशे की हालत में ड्राइविंग से बचने तथा सड़क पर निर्धारित गति सीमा का पालन करने,घर से बाहर निकालने से पहले हेलमेट या सीट बेल्ट लगाने जैसी आवश्यक बातें बताई गई साथ ही साथ कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने और अपने माता-पिता,परिवार व समाज को भी इसके प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया,जिसमें बच्चों को पढ़ाये गये विषयों से मानवीय अनुभव, संस्कृति, विचारों और अभिव्यक्तियों का अध्ययन करके मानवीय स्थिति की गहरी समझ विकसित करते हुए नैतिक, दार्शनिक और सांस्कृतिक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित,उर्जा के वैकल्पिक स्रोत,पर्यावरण,प्रदुषण के प्रति चिन्ता का प्रदर्शनीय का आयोजन किया जिसमें बच्चें ने समाज को प्रदुषण मुक्त करने के बारे में उपाय बता रहे है। इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मंडल आरटीओं सौरभ कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात यामीन अहमद, अर्पणा पाण्डेय प्रधानाचार्य,एआरटीओं उदयवीर,एआरटीओं चित्रकूट राम प्रकाश सिंह,समाजसेवी केशव शिवहरे,प्रभारी यातायात शैलेन्द्र सिंह,थानाध्यक्ष पहाड़ी प्रवीण कुमार सिंह,अन्य शिक्षकगण अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।