पीड़ित महिला रानी देवी के, गैर मौजूदगी में कटा हरा भरा चिल्वर का पेड़
पीड़ित महिला रानी देवी के,गैर मौजूदगी में कटा हरा भरा चिलवर का पेड़
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर/ऐराया मामला थाना सुल्तानपुर घोष के अन्तर्गत ग्राम पंचायत, इजूरा खुर्द की मूल निवासी महिला रानी देवी/पत्नी सुभाषचंद्र का है। पीड़ित महिला के मकान के पीछे ही हरा भरा चिलवड़ का एक पेड़ लगा हुआ था। जो गोपाल/स्व बाबू वा जीतेंद्र/ गोपाल,रविशंकर/गोपाल ने महिला के घर के पीछे खड़े पेड़ को काट कर कई टुकड़े कर दिए हैं महिला का आरोप है कि मेरे गैर मौजूदगी में ग्रामीण ने पेड़ काटा है महिला के अनुसार, ग्रामीण ने उनके दरवाजे पर लगा चिलवर का पेड़ जबरन काट दिया। महिला ने बताया कि इस पेड़ की अनुमानित लागत 10,000 रुपये थी। जब महिला ने ग्रामीण से इसकी शिकायत की, तो उसे गाली-गलौज और धमकी दी गई।पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी है। सुल्तानपुर घोष थाना अध्यक्ष तेजबहादुर सिंह ने बताया कि उन्हें तहरीर मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है। मौजूदा प्रधान प्रियंका कैथल/प्रतिनिधि मनोज कुमार ने इस मामले को लेकर बताया है की प्रशासन के निर्देशानुसार मौके पर जांच कर मामले को रफा दफा करने के लिए कहा लेकिन गोपाल/बाबू वा जीतेंद्र/गोपाल रविशंकर/गोपाल इस मामले को रफा दफा करने से इंकार कर दिया है
वही गवाह पक्ष
ओम प्रकाश यादव भाकियू ऐराया ब्लॉक अध्यक्ष, ठाकुर उग्रसेन सिंह भाकियू ऐराया ब्लॉक उपाध्यक्ष , महामंत्री अभय राज सिंह प्रधान पति मनोज कुमार, रामस्वरूप,रामभवन,सुरेश,अमन ,बसंतलाला , कमलेश निषाद, रामरतन,चंदावती, नरेश निषाद, रामखेलावन आदि लोग पीड़ित महिला को प्रशासन से न्याय दिलाने के लिए साथ खड़े है।