पीआरवी(डायल-112) में तैनात आरक्षी सत्यम सिंह तोमर ने आत्महत्या का प्रयास कर रही महिला की बचाई जान

पीआरवी(डायल-112) में तैनात आरक्षी सत्यम सिंह तोमर ने आत्महत्या का प्रयास कर रही महिला की बचाई जान

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट सत्यपाल सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डायल-112 निरीक्षक शभुदयाल मौर्या के मार्गदर्शन में थाना बहिलपुरवा क्षेत्र में पीआरवी 5087 पर तैनात आरक्षी सत्यम सिंह तोमर,होमगार्ड राजेश द्वारा आत्महत्या का प्रयास कर रही महिला की जान बचाई गयी। उल्लेखनीय है कि दिनांक- 23/10/2025 को समय- 08:24 बजे इवेंट नंबर- 04061 के माध्यम से कॉलर सीमा श्रीवास्तव द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वह पति,पत्नी के आपसी विवाद की वजह से आत्महत्या कर रही है इस सूचना पर पीआरवी 5087 तत्काल प्रभाव से रवाना होकर घटनास्थल ग्राम ऐचवारा पहुंची तो देखा कि कॉलर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया है खोल नहीं रही है, पीआरवी कमाण्डर आरक्षी सत्यम सिंह तोमर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कॉलर को समझाया कि कमरा खोल दो लेकिन कॉलर कमरा नहीं खोल रही थी कमांडर द्वारा दरवाजा को धक्का मारकर तोड़ा तो कॉलर साड़ी का फंदा बनाकर फाँसी लगाने की कोशिश कर रही थी पीआरवी टीम द्वारा तुरंत कॉलर को ऊपर उठाया और परिजनों से फंदा कटवाया और कॉलर को सुरक्षित नीचे उतारा इस तरह महिला द्वारा आत्महत्या कर रही कॉलर को सुरक्षित बचाया गया। घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई। वहां पर मौजूद लोगों द्वारा डायल 112 परियोजना व पीआरवी टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की गई है।