परीक्षा पर चर्चा में विद्यार्थियों को मिला करियर व सफलता का मार्गदर्शन

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
*विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव, प्रेरणा और आत्मविश्वास से भरे सूत्र*
रुद्रपुर (देवरिया)। प्रत्युष–विहार, रामचक विद्यालय में रविवार को आयोजित “परीक्षा पर चर्चा : करियर और तैयारी का सुनहरा मंच” कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस परिचर्चा में विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों से सीधे संवाद कर करियर, परीक्षा की तैयारी और जीवन में सफलता पाने के सूत्र सीखे।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता ईटीएच ज्यूरिख (स्विट्ज़रलैंड) के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. प्रत्युष कुमार ने कहा, कि सफलता कभी शॉर्टकट से नहीं मिलती। संघर्ष, धैर्य और सतत् प्रयास ही शोध और करियर में ऊँचाइयाँ दिलाते हैं। असफलता से डरना नहीं चाहिए, बल्कि हर असफलता को सीखने का अवसर मानना चाहिए। दुनिया तेज़ी से बदल रही है और इस बदलाव के साथ खुद को ढालना ही असली योग्यता है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर धनंजय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, कि, तकनीक का सही उपयोग करियर बनाने की सबसे बड़ी कुंजी है। अगर दिशा सही हो तो संसाधनों की कमी बाधा नहीं बनती। इकॉनॉमिक्स विशेषज्ञ निखिल तिवारी ने कहा, कि पढ़ाई केवल नौकरी तक सीमित नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने का साधन है। आर्थिक समझ आज हर क्षेत्र में जरूरी है। इंजीनियर अमन गोस्वामी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, कि गणित हमें समस्याओं को हल करना सिखाता है। यही सोच हर चुनौती को अवसर में बदल देती है। विवेक सिंह व कीर्ति गुप्ता ने भी बच्चों को सफलता के टिप्स दिए।
मुख्य अतिथि डॉ. परमानन्द पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने सभी अतिथियों तथा वक्ताओं को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य केवल परीक्षा की तैयारी तक सीमित नहीं था, बल्कि करियर की सही दिशा, आत्मविश्वास और प्रेरणा प्रदान करना भी है। सभी वक्ताओं की साझा पृष्ठभूमि नवोदय विद्यालय से रही, जिसने विद्यार्थियों को और भी प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन मुकुल सर व शिवप्रकाश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एड0 नागेंद्र राव, एड0 सत्यप्रकाश गुप्ता, विजय बहादुर सिंह, उद्धव गुप्ता, रंजीत सर, खुशबू यादव, रामप्रताप पाण्डेय, श्यामसुंदर यादव, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, प्रशान्त सिंह, काजल गोंड़, सुधांशु सिंह, बंकबहादुर कुशवाहा, प्रतीक सिंह, मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावक उपस्थित रहे।