नेककाज चैरिटेबल सोसाइटी के द्वारा श्रमिको को वितरित हुआ मिष्ठान

नेककाज चैरिटेबल सोसाइटी के द्वारा श्रमिको को वितरित हुआ मिष्ठान
नेककाज चैरिटेबल सोसाइटी के द्वारा श्रमिको को वितरित हुआ मिष्ठान

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।नेककाज चैरिटेबल सोसाइटी के द्वारा सनातन परम्परा के अनुसार दीपावली के पर्व पर दादा नगर उद्योगिक क्षेत्र में श्रमिकों को मिष्ठान वितरण का आयोजन नेककाज चौरिटेबल सोसाइ‌टी के द्वारा दादा नगर फैक्टी एरिया में आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को मिष्ठान वितरित किए गए। अध्यक्ष सुनील मेहता ने शुभारम्भ किया। नेककाज चैरिटेबल सोसाइटी के अध्यक्ष सुनील मेहता एवं उपाध्यक्ष अखिलेश गर्ग ने बताया कि वर्ष 2015 से नेककाज चैरिटेबल सोसाइटी कानपुर क्षेत्र में गरीब और असहाय लोगों की विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कर रहा हैं। इस दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष सुनील मेहता उपाध्यक्ष अखिलेश गर्ग अरुण मिश्रा धर्मेंद्र अवस्थी, श्रीकांत राय, प्रमोद सुनार, अलोक त्रिपाठी, एस के सिंह, एस एन सिंह, के के सिंह, राम कुमार यादव, बी एल माली सहित काफी संख्या में सोसाइटी के पदाधिकारी मौजूद रहें।