नगर पालिका परिषद चित्रकूटधाम क्षेत्र में आगामी अमावस्या मेला को दृष्टिगत रखते हुए अपर जिलाधिकारी द्वारा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।नगर पालिका परिषद चित्रकूटधाम क्षेत्र में आगामी अमावस्या मेला को दृष्टिगत रखते हुए अपर जिलाधिकारी महोदय अरुण कुमार जी द्वारा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था, रैन बसेरा, शौचालय, अलाव स्थल आदि का गहन अवलोकन किया गया। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी महोदय ने रैन बसेरों में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही शीत ऋतु को देखते हुए अलाव की संख्या बढ़ाने एवं उन्हें प्रमुख स्थानों पर नियमित रूप से जलाने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ रखने, शौचालयों की नियमित सफाई एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि अमावस्या मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी एवं नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।