थाना रैपुरा पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को एक अदद तमंचा,02 अदद जिन्दा कारतूस व चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियो के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रैपुरा विनोद कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में उ0नि0 राजेश कुमार एवं उनके हमराहीगण द्वारा एक अभियुक्त को 01 अदद तमंचा,02 अदद जिन्दा कारतूस व चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 13.10.2025 को उ0नि0 राजेश कुमार एवं उनकी टीम द्वारा आगामी धनतेरस व दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत बोड़ीपोखरी चौराहे पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर ने सूचना दिया कि एक संदिग्ध व्यक्ति अगरहुड़ा नहर से गड़रियन पुरवा रैपुरा की तरफ जिस मोटर साइकिल से आ रहा है,वह मोटर साइकिल फतेहपुर से चोरी की गयी है। इस सूचना पर रैपुरा पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मोटर साइकिल उपरोक्त को रोककर मोटर साइकिल चालक से नाम पता पूंछते हुए मोटर साइकिल का निरीक्षण किया गया तो व्यक्ति अपना नाम लाल सिंह पुत्र चन्द्रभान निवासी बिलोखर पुरवा सेमरदहा थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट वर्तमान पता सरैया थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट बताया। निरीक्षण के दौरान मोटर साइकिल रजिस्ट्रेशन नं0 UP 71 AW 3112 स्पलेण्डर प्लस काली व सिल्वर रंग की चेचिस नं0 MBLHAW112NHD56651 इंजन नं0 HA11EVNHD71182 अंकित है। रजिस्ट्रेशन नं0 को ई-चालान एप पर चेक किया गया तो वाहन स्वामी का नाम साजन पुत्र होरीलाल निवासी फतेहपुर बताया। ई-चालान एप पर प्राप्त नम्बर से वाहन स्वामी से सम्पर्क किया गया तो वाहन स्वामी ने बताया कि मेरी गाड़ी दिनांक 13.09.2025 को पीयूष जनरल स्टोर जी0टी0 रोड खागा फतेहपुर से चोरी हो गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना खागा में मु0अ0सं0 375/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त ने पूंछताछ में बताया गया कि यह गाड़ी मैने करीब एक माह पहले फतेहपुर में सड़क के किनारे से चोरी कर लिया था। मोटर साइकिल के बाक्स को चेक किया गया तो 02 अदद जिन्दा 315 कारतूस बरामद हुआ तथा मोटर साइकिल में लगे हुये पैनल को खोलकर देखा गया तो 01 अदद तमंचा 315 बोर बरामद हुआ । बरामद तमंचा व कारतूस के बारे में पूंछताछ किया गया तो बताया गया यह तमंचा मैं अपनी सुरक्षा के लिए लिया था। बरामद मो0सा0 व तमंचा के सम्बन्ध में थाना रैपुरा में मु0अ0सं0 247/2025 धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम उपरोक्त अभियुक्त पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- लाल सिंह पुत्र चन्द्रभान निवासी बिलोखर पुरवा सेमरदहा थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट वर्तमान पता सरैया थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट बरामदगी- मो0सा0 रजिस्ट्रेशन नं0 UP 71 AW 3112 स्पलेण्डर प्लस काली व सिल्वर रंग 01 अदद तमंचा 315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर गिरफ्तार करने बाली टीम – 1.उ0नि0 राजेश कुमार 2.उ0नि0 अखिलेश सिंह यादव 3.आरक्षी पवन यादव 4.आरक्षी राघवेन्द्र राजपूत