थाना राजापुर पुलिस टीम ने 01 अभियुक्त को 22 पाउच नाजायज देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार

थाना राजापुर पुलिस टीम ने 01 अभियुक्त को 22 पाउच नाजायज देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण/बिक्री की रोकथाम हेतु चलाया जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजापुर लाखन सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 नरेन्द्र यादव व उनकी टीम द्वारा अभियुक्त पप्पू सोनकर पुत्र मइयादीन सोनकर निवासी हनुमान जी मोहल्ला कस्बा व थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को 22 पाउच नाजायज देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना राजापुर में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम- 1.उ0नि0 नरेन्द्र यादव 2.आरक्षी शुभम मिश्रा