डीएम की प्रभावी रणनीति व कुशल नेतृत्व से एसआईआर में प्रदेश भर में अव्वल जनपदों में सुमार हुआ ललितपुर

भ्रान्तियों पर न करें विश्वास राजनैतिक दल सीधे हमसे करें बात कोई भी वैद्य मतदाता सूची से नहीं हटेगा: जिला निर्वाचन अधिकारी

डीएम की प्रभावी रणनीति व कुशल नेतृत्व से एसआईआर में प्रदेश भर में अव्वल जनपदों में सुमार हुआ ललितपुर

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एसआईआर के तहत राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराया एएसडी मतदाताओं का डाटा ,,,,,एसआईआर के सम्बंध में सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं को साझा करने से बचें,,,,,बीएलओ व राजनैतिक दलों के बीएलए के साथ कार्यशाला कर एसआईआर के दूसरे चरण हेतु दिशा निर्देश दिए ------------------------------------------------- निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एसआईआर 2026 के सम्बंध में जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय बैठक की। बैठक में एसआईआर के तहत एएसडी मतदाताओं का डाटा पेनड्राइव में अपलोड करके समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया और कहा गया कि डाटा को अच्छी तरह से जांच लें और अगर कोई भिन्नता पायी जाती है तो संज्ञान में लाये, ताकि उसमें सुधार कराया जा सके। यह भी आग्रह किया गया कि यदि किसी का नाम सूची में नहीं है तो उसका फार्म-6 भरकर सम्बंधित बीएलओ को उपलब्ध करा दें। राजनैतिक दलों से यह भी कहा गया कि यदि किसी ने अपने बीएलए नियुक्त नहीं किये हैं तो शीघ्र नियुक्त करते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय को सूचना भेज दें। यह भी अवगत कराया कि जनपद में एसआईआर के तहत मतदाताओं का डिजिटाईजेशन कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। उन्होंने राजनैतिक दलों से कहा कि एसआईआर के प्रति किसी भी भ्रान्तियों पर विश्वास न करें, सोशल मीडिया पर एसआईआर के सम्बंध में किसी भी भ्रामक सूचना को साझा करने से बचें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी ने कहा कि एसआईआर के सम्बंध में किसी भी समस्या के समाधान, सूचनाओं के आदान प्रदान आदि के लिए उनके दूरभाष पर बात कर सकते हैं। उन्होंने एसआईआर के संशोधित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा गणना एवं मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण/पुनर्व्यवस्थान हेतु 11 दिसम्बर, नियंत्रण तालिका का अद्यतन और मसौदा रोल की तैयारी हेतु 12 से 15 दिसम्बर, मतदाता सूची के प्रारुप का प्रकाशन हेतु 16 दिसम्बर, दावे और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 16 दिसम्बर से 15 जनवरी, नोटिस चरण के अंतर्गत नोटिस जारी करने, सुनवाई और सत्यापन हेतु 16 दिसम्बर से 07 फरवरी, मतदाता सूचियों के स्वास्थ्य मानकों की जांच और अंतिम प्रकाशन के लिए आयेग की अनुमति प्राप्त करने के लिए 10 फरवरी एवं मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के लिए 14 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई है। बैठक में समस्त राजनैतिक दलों ने जनपद में चल रहे एसआईआर के प्रति संतुष्टि जाहिर की और कहा कि वे सभी इसमें सहयोग कर रहे हैं। बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में सभी बीएलओ व राजनैतिक दलों के बीएलए के साथ कार्यशाला आयोजित कर विशेष प्रगाढ़ पुट एसआईआर के प्रथम चरण के सफल क्रियान्वयन के लिए बधाई दी और दूसरे चरण में भी इसी प्रकार सहयोग करने का आह्वान किया। बताया गया कि अन्मेप्ड वॉटर को नोटिस भेजने के बाद उनसे आयोग द्वारा निर्धारित 13 प्रपत्रों में से किसी एक की सूचना प्राप्त कर लें। यदि किसी का नाम नहीं है तो फार्म 6 भरवा लें, इस कार्य में राजनैतिक दलों के बीएलए अपेक्षित सहयोग करें। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, राजनैतिक दलों में आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी, बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष अमन संतोष, भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री महेश कुमार, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से जसपाल सिंह, समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह, अपना दल जिला महासचिव सोहन लाल निरंजन आदि उपस्थित रहे।