जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जाम के निजात दिलाने के दृष्टिगत शास्त्री ब्रिज के दोनो तरफ मार्गो का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जाम के निजात दिलाने के दृष्टिगत शास्त्री ब्रिज  के दोनो तरफ मार्गो का किया निरीक्षण

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। मीरजापुर, 12 दिसंबर 2025- जिलाधिकारी पवन कुुमार गंगवार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने शास्त्री ब्रिज पर यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालित करने के दृष्टिगत शास्त्री ब्रिज के दोनो तरफ मार्गो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता नेशनल हाइवे को निर्देशित करते हुए कहा कि चील्ह की तरफ से पुल पर आने वाले सड़क के दोनो किनारे को सड़क के बराबर लेबल कराएं ताकि गाड़िया आसानी से आ जा सके। निरीक्षण के दौरान शास्त्री ब्रिज से चील्ह तिराहे तक दोनो तरफ फुटपाथ सड़क से नीचे होने के कारण गाड़ियो के आवागमन में बाधित हो रही है। निरीक्षण के दौरान शास्त्री ब्रिज से जान्हवी की तरफ से फुटपाथ को लेबल कराने का निर्देश दिया गया।