जनपद में गुम/खोए हुए कुल 293 स्मार्ट मोबाइल फोन(अनुमानित कीमत करीब ₹40 लाख) की सफलतापूर्वक बरामदगी कर मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपुर्द

जनपद में गुम/खोए हुए कुल 293 स्मार्ट मोबाइल फोन(अनुमानित कीमत करीब ₹40 लाख) की सफलतापूर्वक बरामदगी कर मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपुर्द

मनोज कुमार अग्रहरी निष्पक्ष जन अवलोकन *मिर्ज़ापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गुम हुए मोबाइल पाकर खिले चेहरे, 40 लाख रुपये कीमत के फोन बरामद कर असली मालिकों को लौटाई गई खुशी। चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए गए हैं। मोबाइल बरामदगी के इस अभियान में साइबर टीम की तकनीकी दक्षता ने अहम भूमिका निभाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियान के दौरान जिले के सभी थानों ने मिलकर यह कार्रवाई की। साइबर टीम ने तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम और सीईआईआर पोर्टल की मदद से गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोन ट्रेस किए। बरामद किए गए सभी 293 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये है।*