बिल्सी में 25 हजार से अधिक बकाया पर 80 मीटर उखाड़े
निष्पक्ष जन अवलोकन
बदायूं/बिल्सी। बिजली विभाग ने बकाया बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए वसूली अभियान तेज कर दिया है। बृहस्पतिवार को विभागीय टीम ने कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वाले करीब 80 उपभोक्ताओं के बिजली मीटर उखाड़ दिए। अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र के बकायेदारों में हड़कंप मच गया। एसडीओ जयप्रकाश राजपूत ने बताया कि विभाग की ओर से बकाया वसूली अभियान को गंभीरता से लिया जा रहा है। लंबे समय से बिल जमा न करने वाले बड़े बकायेदारों के खिलाफ चरणबद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 25 हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटते हुए उनके मीटर हटाए गए हैं, ताकि वे समय पर अपना बकाया बिल जमा करें। उन्होंने बताया कि यह वसूली अभियान एक माह तक निरंतर चलाया जाएगा। अभियान के दौरान यदि बकायेदार निर्धारित समय में बकाया राशि जमा नहीं करते हैं तो आगे भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई की जाएगी। विभागीय कार्रवाई के बाद कई उपभोक्ताओं ने बिजली दफ्तर पहुंचकर अपने बकाया बिलों के भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अनावश्यक कार्रवाई से बचने के लिए समय पर अपने बिजली बिल का भुगतान करें।