बरगढ़ में गांव समाज की जमीन से अवैध कब्जा हटाः उपजिलाधिकारी ने जेसीबी से हटवाया, शेष पर धारा 67 की कार्रवाई शुरू

बरगढ़ में गांव समाज की जमीन से अवैध कब्जा हटाः उपजिलाधिकारी ने जेसीबी से हटवाया, शेष पर धारा 67 की कार्रवाई शुरू
बरगढ़ में गांव समाज की जमीन से अवैध कब्जा हटाः उपजिलाधिकारी ने जेसीबी से हटवाया, शेष पर धारा 67 की कार्रवाई शुरू

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। के मऊ तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरगढ़ में गांव समाज की जमीन से अवैध कब्जा हटा दिया गया है। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग के निर्देश पर उप जिलाधिकारी राम ऋषि रमन ने यह कार्रवाई की। स्थानीय लोगों और ग्राम प्रधान शैलेश कुमार शुक्ला सहित कई लोगों की शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर जेसीबी मशीन लगाई गई। बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे हटाए गए। शेष बचे अवैध कब्जों के लिए धारा 67 के तहत कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किए गए हैं। कब्जा धारकों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली और बरगढ़ थाने की पुलिस टीम भी उपस्थित थी। राजस्व निरीक्षक मुहम्मद असलम सिद्दीकी और लेखपाल शिव विलास सिंह भी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी चित्रकूट पुलकित गर्ग के निर्देश पर पूरे जिले में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है।