जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से दीपावली मेले की तैयारी को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिए।

जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक  ने संयुक्त रूप से दीपावली मेले की तैयारी को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिए।
जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक  ने संयुक्त रूप से दीपावली मेले की तैयारी को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिए।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीपावली मेले की तैयारी को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देशित किया की बेडी पुलिया से रामघाट तक रोड के डिवाइडर के आसपास झाड़ियां कटाई छटाई एवं साफ सफाई कराए, उन्होंने यह भी कहा कि शहर में कई स्थलों पर साफ सफाई अच्छी नहीं हो पा रही है यह सुनिश्चित कराएं ।जिलाधिकारी ने कहा कि आवारा पशु रामघाट व मेला क्षेत्र में प्रवेश न करें इसे समय से गौशालाओं के अंदर कराए। रामघाट पर साफ सफाई अच्छी होनी चाहिए एवं कहां की रामघाट पर चेंजिंग रूम अधिक से अधिक लगाए ।जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी कर्वी के निर्देशित किया कि मेले के दौरान लाइटिंग, स्पीकर, सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम, खोया पाया केंद्र पूर्ण रूप से तैयार हो जाना चाहिए ।तत्पश्चात उन्होंने राम सैया में बने रैन बसेरा का निरीक्षण किया एवं कहां की रेन बसेरा के अलावा कोई परमानेंट व्यवस्था हो जाए तो यह बना रहे एवं कहा कि जो पानी यहां पर इकट्ठा हो रहा है पाइप लाइन के माध्यम से इसे निकालकर गड्ढे में मिट्टी फीलिंग कराए ।उन्होंने उप जिलाधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि माइक्रो प्लान बनाकर कार्य डिवाइड कराकर व टीम लगाकर कार्य कराए, कहा कि रैन बसेरा पर अतिरिक्त टेंट, पानी व लाइटिंग सांफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं ।उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देशित कीए कि कुछ ट्रांसफार्मर अलग से भी लगे। तत्पश्चात उन्होंने परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया एवं अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि जो अतिक्रमण हुए हैं उन्हें हटाए । कहा कि अतिक्रमणकारियों द्वारा सामान ना हटाते हैं तो सामान को जप्त कर ले। परिक्रमा मार्ग पर बना रही नाली के संबंध में उन्होंने कहा कि यह समय से बनाएं एवं बचे हुए मटेरियल को मेला से पहले हटाए ।उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि परिक्रमा मार्ग पर के लिए कोई उप जिलाधिकारी नामित करें कि टीम लेकर अतिक्रमण को हटाए । उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि रामघाट प्रवेश द्वार पर बने प्रवेश द्वार पर लाइटिंग की व्यवस्था गेट की पॉलिश भी करना सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि जो रामघाट पर पोल टूट गया है उसे सही कराए एवं पोल पर लाइटिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें ।उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम को निर्देशित किया कि लगातार मॉनेटरी करते रहे। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि मंदाकिनी नदी में जो स्टील के खंभे लगाए गए हैं उसे पर साइनिंग बोर्ड लगवाएं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पूजा साहू, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अखिलेश कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता नगर पालिका परिषद कर्वी लालजीत, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आर के रावत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित है।