घर के सामने खड़े ट्रैक्टर से बैटरी चोरी

घर के सामने खड़े ट्रैक्टर से बैटरी चोरी

घर के सामने खड़े ट्रैक्टरों से बैटरी चोरी

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

विजयीपुर, फतेहपुर । किशनपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर बहेरा गांव में शनिवार रात अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़े तीन ट्रैक्टरों की बैटरी चोरी कर ली। घटना की जानकारी रविवार को उस समय हुई, जब ट्रैक्टर मालिकों ने वाहनों के बैटरी बॉक्स खुले देखे। अचानक हुई चोरी से गांव में हड़कंप मच गया। बता दें कि रानीपुर बहेरा गांव निवासी गोविंद और सोमनाथ सिंह ने बताया कि उनके ट्रैक्टर गांव के ही कैलाश के घर के पास खड़े थे। रात के अंधेरे में चोरों ने मौका पाकर तीनों ट्रैक्टरों की बैटरियां निकाल लीं और फरार हो गए। सुबह ट्रैक्टर स्टार्ट न होने पर जब उन्होंने जांच की तो बैटरियां गायब मिलीं। पीड़ितों ने तत्काल मामले की सूचना किशनपुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोगों में असुरक्षा का माहौल है। किशनपुर थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।