ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप
– डीएम से शिकायत कर कब्जा हटाने की मांग
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सराय उर्फ उढ़ई पाठ निवासी एक ग्रामीण ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा है। शिकायतकर्ता के अनुसार गांव की गाटा संख्या 544 की भूमि वर्षों से ग्रामीण पशुओं को बांधने और अन्य घरेलू कार्यों के लिए उपयोग में लाई जाती रही है, लेकिन अब उस पर एक प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण ने बताया कि उक्त भूमि के आसपास खलिहान, ऊसर और तालाब की जमीन भी स्थित है। आरोप है कि ग्राम प्रधान की सहमति से पहले ही कुछ लोगों द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से मकानों का निर्माण कराया जा चुका है। अब प्रधान पुत्र अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए गाटा संख्या 544 की भूमि पर भी कब्जा करने की नीयत से ग्रामीणों को धमकी दे रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि दबंगई के चलते गांव में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है, जिससे लोग खुलकर विरोध नहीं कर पा रहे हैं। पीड़ित ने जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच कराते हुए ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है।