खाद की कालाबाजारी पर सख्ती, दो दुकानों के लाइसेंस हुए रद्द

खाद की कालाबाजारी पर सख्ती, दो दुकानों के लाइसेंस निरस्त

निष्पक्ष जन अवलोकन 

 दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर । रबी की बुवाई समाप्त होने के बाद भी उर्वरक की कालाबाजारी और अनियमितताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। कृषि विभाग की प्रवर्तन टीम ने जिले में चार उर्वरक दुकानों की जांच की, जिसमें बड़ी गड़बड़ियां सामने आईं। जांच के दौरान जोत से अधिक मात्रा में उर्वरक बिक्री और निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम वसूलने के आरोप सही पाए जाने पर दो दुकानों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए। वहीं, दो अन्य उर्वरक विक्रेताओं को नोटिस जारी किया गया है। इन दुकानों पर किसानों को खरीद का बिल न देने, टैगिंग में गड़बड़ी, तथा दुकान पर रेट व स्टॉक बोर्ड प्रदर्शित न करने जैसी खामियां मिलीं। कार्रवाई से जिले के खाद विक्रेताओं में हड़कंप मचा है। जिला कृषि अधिकारी नरोत्तम कुमार ने बताया कि किसानों को उचित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त खाद उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है। उर्वरक दुकानों की जांच आगे भी लगातार जारी रहेगी और अनियमितता पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।