क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न, पत्रकार सोनू यादव हुए सम्मानित
निष्पक्ष जन अवलोकन ।
रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी ।
संगठन की असली ताकत एकजुटता और निष्पक्षता में है-रामप्रताप पाण्डेय रुद्रपुर (देवरिया)। क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन की तहसील इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को अपराह्न 3 बजे प्रत्युष विहार, रामचक विद्यालय में तहसील अध्यक्ष रामप्रताप पाण्डेय, की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार, सशक्तिकरण एवं आगामी कार्ययोजना पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
अध्यक्ष रामप्रताप पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि, संगठन की असली ताकत उसकी एकजुटता और निष्पक्षता में निहित है। कलम की नोक पर सत्य की लौ जलती रहे, यही हमारा धर्म और दायित्व है। संरक्षक राणाप्रताप सिंह ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि, पत्रकार समाज का प्रहरी होता है। जब पत्रकार सत्य, निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ कार्य करता है, तभी लोकतंत्र मजबूत होता है। संगठन का उद्देश्य केवल एक मंच बनाना नहीं, बल्कि पत्रकारों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा करना है।
इस अवसर पर संगठन के सक्रिय, निर्भीक और तेज-तर्रार पत्रकार सोनू यादव को उनके न्यूज़ चैनल देवरिया जंक्शन के एक लाख से अधिक फ़ॉलोअर्स पूर्ण करने की उल्लेखनीय उपलब्धि पर सम्मानित किया गया। उपस्थित पत्रकारों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। बैठक में संगठन की मजबूती, पत्रकारों की सुरक्षा, डिजिटल पत्रकारिता की चुनौतियों तथा पत्रकारिता की सामाजिक भूमिका पर सार्थक चर्चा हुई।
बैठक में एड. सत्यप्रकाश गुप्ता, मोईन खान, संजय कुमार यादव, आशुतोष शर्मा, अमित प्रताप सिंह, ऐंकर खुशबू यादव, खुशबू पाण्डेय, श्यामसुंदर यादव, अंसार सद्दन, अरुण कुमार यादव ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान जगदीप शर्मा, सचिन सिंह, प्रतीक सिंह सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन तारकेश्वर विश्वकर्मा द्वारा किया गया तथा सभी ने संगठन की एकता, निष्ठा और सशक्तिकरण के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। सोनू यादव ने सभी पत्रकार साथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, कलम की नोक पर सत्य की लौ जलती रहे, यही हमारा धर्म और दायित्व है।