कूटरचित प्रपत्रों के आधार पर मेडीकल कॉलेज में डॉक्टर की नौकरी हासिल कर भौतिक व आर्थिक लाभ प्राप्त करने बाला गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली ललितपुर पर पंजीकृत मु,अ,सं,1422/2025 धारा 319,318(4),338,336(3),336(4),340(2) BNS में वांछित अभियुक्त अभिनव सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह उम्र करीब 57 वर्ष निवासी 19 तालाबपुरा हाल पता आरएलएम कालेज के पास खुरई थाना खुरई ग्रामीण जिला सागर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय के समक्ष भेजा। घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी मुकदमा डॉक्टर रामनरेश सोनी उप मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सी.एम.ओ. द्वारा थाना कोतवाली ललितपुर पर प्रार्थना-पत्र देकर अवगत कराया था कि अभियुक्त द्वारा अपने जीजा बहन के पति की पहचान व उनकी एमबीबीएस तथा एमडी की डिग्री लेकर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर, भौतिक व आर्थिक लाभ हेतु स्वायत्तशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज, ललितपुर में जिला सीसीयू एवं कैंसर केयर की यूनिट में विशेषज्ञ (कार्डियोलॉजिस्ट एवं जनरल मेडिसिन) के पद पर नौकरी प्राप्त कर, अनैतिक लाभ प्राप्त करना एवं ह्रदय रोग विशेषज्ञ की न तो कोई डिग्री होने और न ही किसी प्रकार का अनुभव होने के बावजूद कई मरीजों के जीवन के साथ जानबूझकर खिलवाड़ किया गया है । प्रार्थना-पत्र के आधार पर थाना कोतवाली ललितपुर पर तत्काल सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया है । आरोपी ने फर्जी डिग्री के आधार पर जनपद के स्वायत्तशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज, ललितपुर में डॉक्टर के पद पर रहते हुए कार्य किया था ,प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मोहम्मद द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गयी थी । गठित टीमों द्वारा धरातलीय सूचना, सर्विलांस व अन्य एकत्रित तकनीकी/वैज्ञानिक साक्ष्यों की मदद से मुकदमा उपरोक्त वांछित अभियुक्त अभिनव सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । पूछतांछ में अभियुक्त ने पूछने पर बताया कि मैने बी,ई,कम्प्यूटर साइंस की पढाई की है । मेरे द्वारा तीन वर्ष तक तैयारी करने के उपरान्त मेरा चयन कस्टम ऑफीसर के रूप मे हुआ था । मेरी पहली नियुक्ति मुम्बई मैं हुयी थी । वर्ष 1999 मे कस्टम विभाग द्वारा मेरे विरूद्ध करप्शन एक्त के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया था । मै अपने बचाव के लिये विभिन्न स्थानो पर छिपते छिपाते निवास कर रहा था । कुछ समय बाद मैने अपने बहनोई डा0 राजीव गुप्ता जो अमेरिका में डाक्टर है और वहीं पर रहते हैं, उनके मेडीकल के शैक्षणिक दस्तावेज, उनकी सहमति के बिना धोखाधडी व बेईमानी से कपट पूर्वक बदनियति से प्राप्त कर, उनमे कूटरचना करके, आपराधिक षडयंत्र रचकर कूचरचित मेडीकल प्रपत्र तैयार करके उनके आधार पर जनपद मथुरा मे डॉक्टर के रूप मे कार्य किया था । इसी दौरान वर्ष 2019 मे सीबीआई की टीम ने कस्टम विभाग के प्रकरण में मुझे मथुरा से पकड लिया था, जहां से मुझे जेल भेज दिया गया था । न्यायालय द्वारा उक्त प्रकरण में मुझे 16 महीने की अवधि की सजा सुनाई थी और जुर्माने के रूप में मुझे 8 लाख रूपये का अर्थदण्ड दिया था । जुलाई 2020 मे, मैं जेल से छूट कर अपने घर वापस आया था । इसी दौरान मुझे जानकारी प्राप्त हुई कि एनएचएम के तहत स्वासासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ललितपुर मे कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती की प्रक्रिया प्रचलित है जिसके लिये मैने राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के अन्तर्गत संविदा पर नियुक्ति के लिये चयन प्रक्रिया मे प्रतिभाग किया था, जिसमे इन्टरव्यू में मैने डाक्टरी से रिलेडिट कई किताबों का अध्ययन किया था और छदम रूप से इस प्रक्रिया मे अपनी बहन के पति डॉक्टर राजीव गुप्ता के प्रपत्रों तथा अपनी फोटो व पहचान पत्रों का उपयोग करते हुए मैने आवेदन किया और मेरा चयन सीसीयू यूनिट जिला अस्पताल हेतु स्पेशलिस्ट के पद पर हुआ था । मैने आर्थिक एवं भौतिक लाभ अर्जित करने के लिये अबतक लगातार जिला अस्पताल ललितपुर मे डॉक्टर राजीव गुप्ता एमडी मेडिसिन हृदय रोग विशेषज्ञ का फर्जी बोर्ड लगाकर मरीजो उपचार किया है । मुझे चिकित्सा व्यवसाय के सम्बन्ध मे अधिकृत रूप से कोई जानकारी नही है, लेकिन अब तक सैकड़ो मरीजो का उपचार मेरे द्वारा किया गया है । साहब जब मेरी बहन को मुझ पर शक हो गया और मुझे ऐसा प्रतीत हुआ कि मेरे इस कृत्य का खुलासा होने वाला है, तो मैने 9 दिसम्बर को अपनी जीवित माता डॉक्टर हर्ष जैन को मृत दिखाकर एक पत्र सीएमओ जिला अस्पताल ललितपुर को दिया कि मेरी माँ का देहान्त होने के कारण मै अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूँ और मौके से भाग गया था ।