ओबरा पुलिस की संवेदनशील पहल घर से नाराज होकर निकली बालिका को सकुशल परिजनों को किया सुपुर्द
निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र/ मिशन शक्ति केंद्र ओबरा में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को सूचना प्राप्त हुई कि एक युति परियोजना अस्पताल ओबरा के पास भटक रही है। सूचना पाकर थाना ओबरा पुलिस ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए मानवता की मिसाल पेश की है। जानकारी के अनुसार, मौके पर पाई गई यूवती का नाम अनीशा यादव पुत्री सकूर यादव पुनवासी गुरु पनारी थाना अपराज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 19 वर्ष पाया गया। पूछताछ में पता चला कि वह किसी बात से नाराज होकर अपने घर से नाराज होकर बिना बताए कहीं निकल गई थी। और भटकते हुए परियोजना अस्पताल ओबरा के समीप पहुंच गई थी।बालिका के भटकते हुए पाए जाने की सूचना मिलते ही थाना ओबरा पुलिस द्वारा मिशन शक्ति केंद्र की टीम सक्रिय हो गई। पुलिस द्वारा महिला आरक्षी सुनीला पटेल को साथ लेकर युवती को पीआरबी 5286 के माध्यम से मिशन शक्ति केंद्र लाया गया, जहां बालिका को विश्वास में लेकर उसकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की फिर काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान यूपी में घर से नाराज होकर बाहर निकलने की बात कही । तत्पश्चात महिला आरक्षी द्वारा युवती को समझाया बुझाया गया और शांत होने के पश्चात पुलिस टीम द्वारा युति को उसके घर गुडुर पनारी ले जाकर उसके बालिका को उसके माता- पिता को सकुशल सुपुर्द किया गया। बालिका को सकुशल पाकर परिजनो ने व परियोजना कर्मियों सहित नगर के संभ्रांत नागरिक एवं स्थानीय लोगों ने थाना ओबरा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई और महिला आरक्षी द्वारा दिखाई गई संवेदनशीलता की जमकर सराहना की। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सहायता के लिए किए जा रहे ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश दे रहे हैं।